दोस्तों आज के इस post में हम सीखेंगे की “SEO Friendly Blog Post” कैसे लिखते है और “SEO Friendly Blog Post” लिखने के क्या फायदे होते हैं? और क्या ये हर Blogger के लिए जरूरी होता है। हाँ ये हर ब्लॉगर के लिए जरूरी होता है|
आप भले ही कितना भी अच्छा Article लिखते हों, अगर आप अच्छा Heading, Content, Paragraph भी जी जान से बहुत महंत से लिखते है। फिर भी आप का आर्टिकल Google Search में 2-3 नंबर पेज पर दिखाई देता है। एक Blogger के लिए इससे बुरी बात क्या हो सकती है। दोस्तो आपको अपने आर्टिकल को 1st पेज पर लेन के लिए आपको SEO Friendly Article लिखना पड़ेगा। तभी Google Search में आपका Article पहला पेज पर दिखाई देगा, और अगर ऐसा होता है तो आपकी साइट का ट्रैफिक में भी काफी Increase होगा।
चलिये जानते है कैसे लिखते हैं SEO Friendly Blog Post.
SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे :-
SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है। आप SEO Friendly Article लिख रहे हैं, इसका मतलब ये है कि आप Google को बता रहे हैं कि आपका Article किस Topic पर लिखा गया है। इसके जरिए Content को Search इंजन के लिए Optimize कर रहे हैं।
जिसके बहुत सारे फायदे हैं जैसे Website का ट्रैफिक बढ़ जाएगा। आपका लेख Google Search में पहले पेज पर आएगा। ज्यादा से ज्यादा Visitors होंगे। आपकी साइट का रैंक बढ़ेगा। ये सब इसके फायदे हैं। इसके माध्यम से Visitors को जो Content चाहिए वही, Google Users को दे सकता है। और इससे आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी होगी।
1. Keyword Research करके SEO Friendly Blog Post लिखें
जैसे आप google में search करते हो “BLOG KI BASIS SETTING KAISE KARE”
“BLOG KI BASIS SETTING KAISE KARE” यही आपका Keyword है। अब अगला सवाल आता है की कोनसा Keyword ज्यादा सही रहेगा। इसके लिए आप Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि google की और से Free Tool है। जिसका नाम “Google Keyword Planner” है. Keyword आप एसा Select करें जिसमें कम्पटीशन कम हो एसा की–वर्ड को Search Engine जल्दी रैंक कराता है|
आप चाहते हैं तो आप अपने हिसाब से भी कीवर्ड दे सकते हैं, बस Google Keyword Planner से कॉम्पिटिशन चेक करले|
2. SEO Friendly Blog Post के लिए Title में Keyword को जरूर लिखना है :-
3. Heading और Subheading का प्रयोग जरूर करें (H2 और H3 Tag) :-
Heading और Subheading का जरूर use करना है इनको use करना ही अपने आप में एक SEO है. हमेसा ये याद रखे की Heading से visitors को ये पता चलता है की असल में Article में अंदर क्या लिखा गया है
4. SEO Friendly Blog Post के लिए अपने पहले Paragraph में Keyword का इस्तेमाल जरूर करें
आपको इस बात पर भी आपको ध्यान देना होगा की जब भी आप आर्टिकल लिखते हैं तो पहले पैराग्राफ में कीवर्ड का प्रयोग जरूर करें जो कि हमारे आर्टिकल के SEO में मदद करता है। अगर कोई आर्टिकल लिख रहे हो जिसका नाम है “SEO क्या है” तो आपको Article भी इसी Keyword के हिसाब से लिखना होगा |
5. Related Articles के Internal Links भी Post में लगाये :-
आप अपना Article जिस विषय के बारे में लिख रहे हैं। उस विषय से संबंधित अन्य आर्टिकल के Links भी अपने आर्टिकल में लगाये| वो भी आपका लिखा हुआ पोस्ट होगा। और Visitors आपकी साइट के दुसरे पोस्ट को भी पढ़ते रहेंगे|
6. Important और Related Keywords को BOLD करके लिखिए :-
आप ये काम Article को लिखने के बाद भी कर सकते हैं। ये भी SEO Friendly Article लिखने का अच्छा तरीका है। इसमें आप बस Important और Related Keywords को Bold कर दें। इससे Search Engine को Keywords को Search करने में आसानी होगी। इस तरीके से Visitors को भी Article धुंधलाने में आसानी होगी।
7. Post के URL को ठीक करना होता है :-
Article को Search Engine Optimize करने के लिए ARTICAL KE URL का बोहत महत्व रहता है. एसा URL दे जिसमे बस Keyword हो।
आपका Keyword है “Blog ki Basic Setting Kaise Kare”
एक Example ले लो:- https://rkhtips.com/2022/12/blog-ki-settings-kaise-kare-blog.html
निष्कर्ष:-
दोस्तों आज की जानकारी हर ब्लॉगर के लिए काफी महत्वपूर्ण है। जिनमें SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें इसकी जानकारी हिंदी में दी गई है | अगर आप Blogger हो और आगे बड़े Bloggers की लिस्ट में आना चाहते हैं तो आपको ऊपर दिए गए सभी Tips को फॉलो करके ही अपने आर्टिकल लिखिए|
यह लेख अवश्य पढें:-
Free Blog कैसे बनाये Step By Step Guide हिंदी में
Blog को google search console में Add करना सीखे हिंदी में
SEO Friendly Blog Post लिखने के [टॉप 5+Tips] हिंदी में
Affiliate Marketing क्या है और कैसे सुरु करें?
Blogging Niche Kya Hai और Beginner अपने Blog के लिए Niche कैसे चुने 2023
Backlink क्या होता है High Quality Backlink Kaise Banaye [Top 5+ Idea] हिंदी में
Online Paise kamaye टॉप 10 idea हिंदी में
New Article लिखने के लिए Ideas- Top 5 Tips in Hindi
Keyword Research क्या है? Keyword Research कैसे करें?
Quora क्या है? Blog और website के लिए Quora के क्या फायदे हैं?