Blog create करने के बाद आपको कुछ सेटिंग को सेट करना जरूरी है। आज की इस post ” Blogger Blog Ki basic Setting Kaise kare” में हम ब्लॉग की कुछ जरुरी सेटिंग्स को सेट करना सीखेंगे| लेकिन ये सब करने से पहले हमे ये पता होना चाहिए की ब्लॉग क्या होता है ?
Blog Kya Hota Hai.
Blog Basically एक Web Blog होता है। एक तरीके की Website जो की Daily Update होती है. यह एक Discussion Platform भी है. Blogger एक Blog में किसी भी Topic पर Discussion कर सकते हैं.
Blog भी एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जहां पर आप घर बैठे Internet के माध्यम से अपने हुनर का उपयोग करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हो. Blog बहुत ही पॉपुलर चीज है. जब हमको किसी भी चीज की जानकारी चाहिए होते है या किसी चीज का Solution चाहिए हो तो हम बिना कुछ सोचे वे चीज Google पर Search करते है. और Google बहुत सारे Solution और जानकारी आप लोगो के सामने खोल कर रख देता है. इस तरहे से आप कह सकते हो की Internet से बड़ा Knowledge Source कुछ है ही नहीं. ये सभी जानकारी Blog और website के द्वारा हम जैस एही लोग share करते है
Blogger Blog ki Basic Setting Kaise Kare
ब्लॉग बनाने के बाद आप BlogSpot के डैशबोर्ड पर जाएंगे और अब आपको आपके ब्लॉग का INTERFACE दिखाई देगा।
जैसा की निचे Screen Short में दिखाया गया है यहां पर आपको Setting का Option दिखेगा आप Setting के Option पर क्लिक करेंगे |
सेटिंग पर क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार से INTERFACE दिखाई देगा |
Visible to search engines को On करना है | और HTTPS redirect को On करना है | जैसा की निचे Screen Short में दिखाया गया है:-
ये सब करने के बाद निचे Scroll Down करना है| निचे Scroll Down डाउन करने का बाद|
Formatting
Time zone को ठीक करना है
Meta tags
Enable search description को On करना है | जैसा की निचे Screen Short में दिखाया गया है:-
ये सब करने के बाद निचे Scroll Down करना है| निचे Scroll Down डाउन करने का बाद|
Crawlers and indexing के निचे
दोस्तों आज के इस post ” Blog ki Basic Setting Kaise Kare” में जाना है की हम अपने ब्लॉग की कुछ सेटिंग्स को किस एसेट करते है |
निष्कर्ष:-
दोस्तों आज के इस लेख में हमने सिखा है की हम अपना ब्लॉग बनाने के बाद उसकी कुछ जरुरी सेटिंग्स को कैसे सेट करते हैं मुझे उम्मीद है की आपको मेरी ये post ” Blog Ki Basic Setting kaise kare“ पसंद आयी होगी | यदि इससे सम्बंधित आपका कोई और सवाल या सुझाव हो तो आप हम से comment करके पूछ सकते हैं.
यह लेख अवश्य पढें:-
Free Blog कैसे बनाये Step By Step Guide हिंदी में
Blog को google search console में Add करना सीखे हिंदी में
SEO Friendly Blog Post लिखने के [टॉप 5+Tips] हिंदी में
Affiliate Marketing क्या है और कैसे सुरु करें?
Blogging Niche Kya Hai और Beginner अपने Blog के लिए Niche कैसे चुने 2023
Backlink क्या होता है High Quality Backlink Kaise Banaye [Top 5+ Idea] हिंदी में
Online Paise kamaye टॉप 10 idea हिंदी में
New Article लिखने के लिए Ideas- Top 5 Tips in Hindi
Keyword Research क्या है? Keyword Research कैसे करें?
Quora क्या है? Blog और website के लिए Quora के क्या फायदे हैं?