दोस्तों जैसा की आप जानते है आज के समय में Internet हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जब भी हमारे मन में कोई सवाल होता है और उस सवाल का उत्तर कहीं से भी नहीं मिल पते तो हम उसका उत्तर internet पर ही खोजते है |लेकिन कभी कभी हमे हमारे सवालो के जवाब internet पर किसी website या किसी APP पर भी नहीं मिलते हैं | लेकिन दोस्तों आज मैं जिस website के बारे में बताने जा रहा हूँ इस website का नाम Quora है| Quora एक ऐसा वेबसाइट है जहाँ पर आपके सवालों के जवाब देने के लिए करोड़ों लोग मोजूद होंगे चाहे आपका सवाल किसी भी भाषा में क्यूँ ना हो|
इतना ही नहीं यदि आप एक Blogger हो या आपकी कोई website है और उसपर traffic लाना चाहते हो तो यहाँ पर आप अपने content को प्रमोट करके अच्छा खासा traffic भी ला सकते है|
Quora Kya Hai in Hindi?
Quora एक Question Answer website है, जिस पर कोई भी अपने question लोगों के समक्ष रख सकते है और उनके उत्तर जान सकता हैं और दूसरों के प्रश्नों के उत्तर दे भी सकता है.
Quora पिछले कुछ वर्षों में दुनिया भर में एक बहुत ही popular platform बन गया है कुओरा की website का रैंक और popularity बहित ज्यादा है
कुओरा से आप किसी प्रकार की भी जानकारी हांसिल कर सकते है और अपने जानकारी दुसरे लोगो तक पहुंचा सकते है यह दुसरे लोगो से जुड़ने के लिए एक अच्छा platform है यह दुसरे लोगो से कुछ सीखने और दुनिया को बेहतर ढंग से समझने के लिए एक बहुत ही अच्छा साधन है |
Quora Google में बहुत से Keywords पर Top positions पर रैंक करता है. Quora का अधिकतर Traffic Google और अन्य कई search engines से आता है. यानि की इसका ज़्यादातर ट्रैफिक organic होता है.
आप देख सकते हैं केवल India में ही Quora को Google से लगभग 42 Million visitors daily हासिल करता है. आप इसके backlinks का number भी देख सकते हैं जोकि इसकी high search engine rankings का एक मैंन reason है. इसके साथ ही केवल India में ही यह website लगभग 29,00,000 + keywords पर ranked है|
Quora par account kaise banaye?
Quora को use करने के लिए सबसे पहले आपको इस website पर अपना Account बना होगा|
Account बनाने के लिये निम्नलिखीत steps को follow करें:-
- सबसे पहले आप को Quora.com पर विजिट करना है वह पर आपको कुछ इस तरह की interface दिखाई देगा जैसे निचे दिखाया गया है|
- अब यहाँ पर आपको अपने Gmail id या फिर Facebook id डालकर login कर सकते हैं|
- अब यहाँ पर आपको अपने Gmail id या फिर Facebook id डालकर continue पर click करना है
- अब आपको अपना Email id verify करना है अब यहाँ पर अकाउंट ओपन होने के बाद आपको अपने interest के अनुसार कोई भी 5 topics को select करना है
- अब आप Quora पर question and answer के लिए eligible हो गए हो|
Quora को Blog या website के लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
जैसे की आप यहाँ पर जब आप किसी के question का answer देते है तो answer देने के साथ साथ अपने ब्लॉग या ब्लॉग post के URL को दल सकते हैं| ऐसा करने से आपके website पर अच्छा traffic भी आयेगा|
Blogger के लिए Quora को use करने के फायदे
Quora bloggers के लिए एक बहुत ही शानदार content promotion प्लेटफॉर्म के रूप में उभर कर सामने आया है। Quora पर बहुत सरे लोग बहुत से सवाल रोज पूछते हैं. आपको उनसे प्रश्नों को चुनकर बस उनका उत्तर देना है। ऐसा करके आप अपनी साइट की ranking में सुधार कर सकते हैं। सुनने में काम बहुत आसान लगता है।
वैसे ये काम आसान है भी, लेकिन आपको किन सवालों का जवाब देना है, किस तरह का जवाब देना है और किस किस बात को मन में रखना है। ये सब बाते है matter करती है की आप एक ब्लॉगर के रूप में इसका फायदा उठा सकते हैं या नहीं। चलिए अब हम जानते हैं लेकिन पहले मैं आपको इसके फायदों के बारे में बता देता हूँ |
जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि किसी भी साइट की SEO प्रक्रिया को हम दो भागों में divide कर सकते हैं, जैसे कि On-Page SEO और Off-Page SEO
Quora मूल रूप से आपकी मदद आपकी साइट की ऑफ-पेज SEO के रूप में कर सकता है। Off-Page SEO में आगे Quora से आप दो प्रकार के फायदे प्राप्त कर सकते हैं।
1. Backlinks
backlink building off-page SEO का सबसे बड़ा हिस्सा है। Quora पर आप जब किसी प्रश्न का उत्तर देते हैं, तो आप उसमे अपने किसी related, और useful post का लिंक दे सकते हैं। लेकिन याद रखें link केवल तभी दें यदि पूछे गए question का से related आपका उत्तर हो। फालतू में spamming नहीं करना चाहिए। उसका कोई फायदा नहीं होगा। महत्वपूर्ण post के लिंक को Quora के उत्तरों में देने से आपको मुख्य रूप से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Quora से एक backlink मिलता है, इसे link को बहुत useful backlink मन जाता है|
backlink जितनी बड़ी वेबसाइट से लेते है उसकी उतनी ही ज्यादा importance और value होती है। जैसे की MOZ के अनुसार इसकी Domain Authority 89 है यदि अपो यहाँ से backlink मिटा है तो वो आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।
ऐसे में यदि आपको Quora से अलग-अलग pages से backlink मिलता है तो इससे आपकी website या blog की ranking भी improve होगी|
2. Referral traffic
Quora पर प्रश्न पूछने और उनके उत्तर देने के लिए, आपको इस site पर अपना account बनाना होता है। और अकाउंट में आपकी पहचान आपका नाम, आपकी फोटो और आपकी योग्यता से होती है। जब भी आप कोई question post करेंगे या फिर उसका उत्तर देंगे तो उसमें आपकी पहचान का उल्लेख किया जाता है,
यहाँ पर जब आप किसी के question का answer देते है तो answer देने के साथ साथ अपने ब्लॉग या ब्लॉग post के URL को दल सकते हैं| ऐसा करने से आपके website पर अच्छा traffic भी आयेगा |
यदि आप बहुत सारे questions के उत्तर देते हैं और आपके उत्तरों से बहुत सारे views आते हैं तो आपकी Uniqueness और popularity बढती है। ऐसे में यदि आप अपने Blog या Website या फिर किसी brand के लिए Quora पर एक अलग पहचान स्थापित कर सकते हैं और इस तरह आप अपनी खुद की भी पहचान बना सकते हैं।
निष्कर्ष- Quora Kya Hai?
दोस्तों इस post के माध्यम से हमने जाना है की Quora क्या है Quora पर अकाउंट कैसे बनाते हैं और Blogger के लिए Quora को use करने के फायदे के क्या फायदे है उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी होग|
यह लेख अवश्य पढें:-
Free Blog कैसे बनाये Step By Step Guide हिंदी में
Blog को google search console में Add करना सीखे हिंदी में
SEO Friendly Blog Post लिखने के [टॉप 5+Tips] हिंदी में
Affiliate Marketing क्या है और कैसे सुरु करें?
Blogging Niche Kya Hai और Beginner अपने Blog के लिए Niche कैसे चुने 2023
Backlink क्या होता है High Quality Backlink Kaise Banaye [Top 5+ Idea] हिंदी में
Online Paise kamaye टॉप 10 idea हिंदी में
New Article लिखने के लिए Ideas- Top 5 Tips in Hindi
Keyword Research क्या है? Keyword Research कैसे करें?
Quora क्या है? Blog और website के लिए Quora के क्या फायदे हैं?