Affiliate Marketing क्या है और कैसे सुरु करें? [लाखो रुपए कैसे कमाते हैं] – RKHTIPS

Affiliate Marketing क्या होता है, कैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं Affiliate Marketing एक ऐसा Business है जिसमे आप अन्य बड़ी Companies के Product का अपने Blog और Website पर Affiliate Link द्वारा प्रचार करते हैं और जब आपके Affiliate Link द्वारा प्रचार किये गए products में से कोई Product Sell हो जाता है तो Company आपको उस sell किये गए products पर कुछ percent commission देती है| आज के समय में लगभग सभी बड़ी बड़ी Companies अपने Product की marketing के लिए अपने products का Referral Link share करती हैं| और बहुत लोग इन links को अपने Blog और Websites पर share करके इससे commission Generate करते हैं|

Affiliate Marketing

इस Business की सबसे अच्छी बात ये है की आप इसके अपनी मर्जी से कर सकते है इसके लिए कोई आप पर दबाद नहीं डाल सकता| आप चाहे तो इसे कर सकते है और आप चाहे तो नहीं कर सकते.

अनुक्रम

Affiliate Marketing Program क्या होता है? (Affiliate Marketing In Hindi)

Affiliate Marketing मैं आपको अपनी Website या Blog पर या किसी Social Media Group के माध्यम से किसी अन्ये E-Commerce Company या अन्ये कोई भी कंपनी जो Affiliate Links Provide करती हैं उनके Links को अपनी website या Blog पर Share करना होता है|

और जब कोई customer उन Products को आपके द्वारा share किए गए Links से Purchase करता है तो company आपको उस Products की सेल मे से कुछ % Commission आपको देती है|

 

Affiliate Marketing कैसे शुरु करें?( Affiliate Marketing kaise Start Kare in Hindi)

Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास एक Website या Blog हो तो बहुत अच्छी बात है आप अपने Website या Blog के माध्यम से Affiliates Links को share  कर सकते हैं

यही आपके पास Website ये Blog नहीं है तो आप इसके लिए कोई Social Media Groups बना सकते है और वहाँ पर इन लिंक्स को शेयर करके Affiliate मार्केटिंग कर सकते हैं|

एफिलिएट मार्केटिंग के क्या फायदे हैं ? (what is Benefit of Affiliate Marketing)

1 – Affiliate Marketing करना बहुत आसान होता है इसे करने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई Qualification की जरूरत नहीं होती| आप जैस Facebook और Instagram चलते है ठीक वैसे ही आपको किसी company के Product को Promote करना होता है|

2 – Affiliate Marketing की सबसे अच्छी बात ये है की इसमे कोई आपका BOSS नहीं होता और नाहों कोई Target होता| आप जितना चाहो उतना कर सकते हो|

3 – आप Affiliate Marketing free में कर सकते है ज्यादातर Affiliate Programs Free में Join होते हैं वहां पर आपको किसी भी प्रकार की payment करने की कोई जरुरत नहीं होती| आप जिस company के Products की Affiliate Marketing करना चाहते हैं बस आपको उस company के Websites पर अपना Free Account बनाकर Login करना होता है और आप अपने हिसाब से products चुनकर उन products की Affiliate Marketing करके पैसे कम सकते हैं.

4 – आप Products और Company चुनने की लिए स्वतन्त्र होते हैं Affiliate Marketing में आप किसी भी कंपनी का Product चुनने की लिए स्वतन्त्र होते हैं| यहाँ पर कोई आपके ऊपर किसी प्रकार का दबाब नहीं बना सकता है| आप चाहे जिस company के product को चुनन सकते हैं|

5 – Affiliate Marketing आप को आप Part Time या Full Time कर सकते है आप इसे full time करके अच्छी खासे income generate कर सकते है|

 

20+ Best Affiliate Marketing Program in India

 

#1- Amazon Associates (Affiliate Marketing Program)

एफिलिएट मार्केटिंग में amazon associate का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है amazon एसोसिएट को सामान्य भाषा में amazon Affiliate Program भी कहते है इसे amazon company ने सन 1996 में लागु किया था यह दुनिया का सबसे पहला एफिलिएट प्रोग्राम था और उस समय internet भी बहुत जयादा प्रचालन में नहीं था| amazon एसोसिएट दुनिया का सबसे बड़ा एफिलिएट प्रोग्राम है आप इसे free में join कर सकते है यहाँ पर आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता और इसमें वो सभी प्रोडक्ट सामिल हैं जो amazon की website पर sell किये जाते है|

# – Amazon एसोसिएट के साथ कम करने के फायदे 

  • आज के समय में amazon एक इंटरनेशनल स्तर का बहुत बड़ा brand है इसलिए इसके प्रोडक्ट को प्रोमोट करने में कोई ज्यदा समस्या नहीं होती और लोग इसके प्रोडक्ट पैर भरोसा भी करते हैं
  • amazon एसोसिएट पर अकाउंट बनान अभी बहुत आसन होता है
  • यहाँ पर प्रमोट करने के लिए हर प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध होते हैं आप कोई भी और कितने भी प्रोडक्ट प्रोमोट कर सकते हैं
  • amazon एसोसिएट के अकाउंट को हैंडल करने बहुत आसन होता है क्यूंकि इसका डैशबोर्ड बहुत ही सिंपल होता है.

 

#2- Flipkart Affiliate Marketing Program

एफिलिएट मार्केटिंग में Flipkart एफिलिएट प्रोग्राम भारत में दुसरे नंबर पर आता है Flipkart भारत की सबसे बड़ी E-Commerce company है आप यह प्रोग्राम free में join कर सकते है यहाँ पर भी आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता और यहाँ पर भी आपको अनेक प्रकार के प्रोडक्ट मिलते है जिनको आप प्रोमोट कर सकते हैं और प्रोमोट करके पैसे कमा सकते हैं यहाँ पर आपको रोदुक्ट की category के हिसाब से commission दिया जाता है यहाँ पर आप 6% से लेकर 20% तक commission प्राप्त कर सकते हैं फ्लिप्कार्ट भारत में एफिलिएट प्रोग्राम के लिया सबसे अच्छा प्लेटफार्म है

# –Flipkart Affiliate प्रोग्राम के फायदे

  • आप इस platform पैर हर उस प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है जो इस platform पर sell किये जाते है|
  • यहाँ पर प्रोडक्ट को प्रोमोट करने पर आपको category के हिसाब से 6% से लेकर 20% तक commission मिलता है|
  • Flipkart एक भारतीय company है और भारत के लोग इस पर जयादा भरोसा करते है इसलिए इसके प्रोडक्ट को प्रोमोट करने में कोई समस्या नहीं होती और लोग इसके प्रोडक्ट पर भरोसा भी करते हैं

 

#3- ClickBank Affiliate Marketing Program

Clickbank एफिलिएट मार्केटिंग की लिए तीसरा बड़ा प्लेटफार्म है यह प्रोग्राम सन 1998 से मोजूद है बहुत सारे एफिलिएट मर्केटर के पहली पसंद clickbank है क्यूंकि यहाँ पर अन्य एफिलिएट प्रोग्राम की तुलना में clickbank पर एसोसिएट बनना बहुत आसन होता है आप इस platform को भी free में join कर सकते हैं और यहाँ पैर जो भी प्रोडक्ट उपलब्ध होते है आप उन सभी प्रोडक्ट में से किसी भी औत कितने भी प्रोडक्ट को प्रोमोट करके बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं|

#- ClickBank प्रोग्राम के फायदे

  • ClickBank के प्रोडक्ट को प्रोमोट करना भी उतना ही आसन होता है जितना की Flipkart और Amazon के प्रोडक्ट को प्रोमोट करना होता है|
  • आप इस program को free में join कर सकते हैं|
  • आप यहाँ पर उन सभी प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है जो इस platform पर उपलब्ध हैं
  • इस platform पर प्रोडक्ट को प्रोमोट करने पर commission दर 50% तक होती है|
  • एफिलिएट link बनाना भी बहुत आसन होता है|

#4- Vcommission Affiliate Marketing Program

Vcommission अन्तर्राष्ट्रीय एफिलिएट नेटवर्क में से एक है यह भारत का सबसे पुराना एफिलिएट network है इसके सुरुआत साल 2008 में हुई थी इस platform पर भी लगभग 18 हजार से भी अधिक प्रोडक्ट उपलब्ध हैं  

#- Vcommission प्रोग्राम के फायदे

  • आप इस platform पैर आसानी से अपना अकाउंट बनाकर इसे join कर सकते हैं
  • यहाँ पर भी आपको प्रोमोट करने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट मिलते है|
  • यहाँ पर नियुनतम पेआउट केवल एक हजार रुपये है

 

#5- Hostinger Affiliate Marketing Program

Hostinger  एक बहुत ही अच्छी web hosting सर्विस प्रदाता company है| Hostinger बहुत ही कम कीमतों पर hosting प्रदान करने वाली company है आप Hostinger Affiliate program को free में join कर इसे प्रोमोट सकते हैं  Hostinger अपने प्रत्येक बिक्री पर 60% तक commission देती है

Hostinger Affiliate Program के फायदे

  • यहाँ पर आपको बहुत ही सस्ती औत बहुत ही अच्छी hosting मिलती है|
  • प्रत्येक बिक्री पर आपको 60% commission मिलता है|
  • डैशबोर्ड बहुत ही सिंपल and यूजर फ्रेंडली होता है
  • सस्ती hosting होने के कारन आप यहाँ पर आसानी से sell कर सकते हैं|

 

#6- ResellerClub Affiliate Marketing Program

ResellerClub भारत में सबसे पुराणी रि सेल hosting कंपनी है आप इस platform को join कर के यहाँ से एक यूनिक Affiliate id प्राप्त करते हैं और आप इस Affiliate मार्केटिंग प्रोग्राम को join करके यहाँ से न्यूनतम 2000 रूपए और अधिकतम 8000 रूपए प्रति रेफेरेअल कमा सकते है 

#7- BigRock Affiliate Marketing Program

BigRock भारत के सबसे बड़ी और popular hosting provider company है आप इस platform पर free में join करके यहाँ से एक यूनिक Affiliate id प्राप्त करके और उसके द्वारा इस platform के Hosting program को प्रोमोट करके अच्छा खासा commission generate कर सकते है

#8- Godaddy Affiliate Marketing Program

Godaddy एक बहुत ही प्रसिद्ध domain और hosting provider company है आप इस platform पर भी free में join करके यहाँ से एक यूनिक Affiliate ID प्राप्त करके और उसके द्वारा इस platform के Hosting program को प्रोमोट करके अच्छा खासा commission generate कर सकते है लेकिन इस यह अन्य Affiliate program की तुलना में थोडा कम commission देतें हैं.

#9- Siteground Affiliate Marketing Program

Siteground एक बहुत ही अच्छी और उच्च रेटेड web hosting provider company है sitegroud का उपयोग करना बहुत ही आसान होता है आप इस platform पर भी free में join करके यहाँ से एक यूनिक Affiliate ID प्राप्त करके और उसके द्वारा इस platform के Hosting program को प्रोमोट करके अच्छा खासा commission generate कर सकते है यह web hosting एफिलिएट प्रोग्राम बहुत जयादा commission प्रदान करता है

#10- Shopify Affiliate Marketing Program

Shopify एफिलिएट प्रोग्राम इस समय का सबसे बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम है आप इस platform पर free में Join कर सकते है जब आप इस platform को join कर लेते है तो ये आपको एक link provide करते है जिसे आप अपने किसी भी सोशल media platform और ब्लॉग या website पर share कर सकते है जब कोई भी customer इस link से इस platform पर साइन अप करेगे तो उसके साइन अप करने पर आपको कुछ commission मिलता है

 

हमने यहाँ पर Most popular Affiliate Marketing Program के बारे में बताया है आप इन Programs को Join करके यहाँ से एक बहुत ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं| वैसे इन Affiliate Marketing Program के आलावा भी बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम और भी हैं आप इन platform को भी join कर के यहाँ से  भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

#11- Fivver

#12- BigCommerce

#13- Sendinblue

#14- Optimize

#15- Awin

#16- GetResponse

#17- Rakuten Marketing

#18- Cuelinks

#19- Sovern Commerce

#20- Admitad Advertise program

#21- Yatra Affiliate Programs

 

FAQs ( एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )

 

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे सुरु करे?

एफिलिएट मार्केटिंग सुरु करने के लिए सबसे पहले आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अच्छे से जन लेना चाहिए | और फिर आपको एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को join  करना होता है  Internet पर बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम उपलब्ध है आप को जो अच्छा लगे आप उस एफिलिएट  प्रोग्राम को जोइन कर सकते हैं |

क्या एफिलिएट मार्केटिंग फ्री में सिख सकते हैं?

हाँ , आप फिलिएट मार्केटिंग फ्री में सिख सकते है फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग सिखने के सबसे अच्छा माध्यम YouTube है आप YouTube से फ्री में और हिंदी में एफिलिएट मार्केटिंग सिख सकते है YouTube पर बहुत सारे इसे channel है जो free में एफिलिएट मार्केटिंग courses के बारे में बताते हैं  आप उन चैनल्स को follow करके फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग सिख सकते हैं.

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं?

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती| बस आपको एफिलिएट मार्केटिंग के सही से जानकारी होनी चाहिए| जब आपको इसकी जानकारी हो जाती है तो आप इससे लाखों रुपे भी महीने के कम सकते हैं|

क्या बिना website के एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं?

 हाँ, आप बिना website के एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं यदि आपके पास अपने website नहीं है तो आप सोशल media के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं आपको किसी भी सोसिला media website पर अपना एक सोशल ग्रुप बनाना होगा और उस ग्रुप में अपने एफिलिएट लिंके share करके आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं

 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने सिखा है की Affiliate Marketing kya hota hai, यह कैसे काम करता है और Affiliate Marketing kaise suru kare, Best Affiliate Marketing Program konse hai और  Affiliate Marketing के क्या फायदे हैं और इससे  लाखों रूपए कैसे कमाए जाते हैं

 

यह लेख अवश्य पढें:-

Free Blog कैसे बनाये Step By Step Guide हिंदी में 

Blog को google search console में Add करना सीखे हिंदी में 

SEO Friendly Blog Post लिखने के [टॉप 5+Tips] हिंदी में

Affiliate Marketing क्या है और कैसे सुरु करें?

Blogging Niche Kya Hai और Beginner अपने Blog के लिए Niche कैसे चुने 2023

Backlink क्या होता है High Quality Backlink Kaise Banaye [Top 5+ Idea] हिंदी में

Online Paise kamaye टॉप 10 idea हिंदी में

New Article लिखने के लिए Ideas- Top 5 Tips in Hindi

Keyword Research क्या है? Keyword Research कैसे करें?

Quora क्या है? Blog और website के लिए Quora के क्या फायदे हैं?

 

1 thought on “Affiliate Marketing क्या है और कैसे सुरु करें? [लाखो रुपए कैसे कमाते हैं] – RKHTIPS”

Leave a Comment