Backlink क्या है और ये कैसे बनाये जाते है क्या आप ये जानना चाहते है की ” Backlink Kaise Banaye “ यदि आप एक blogger हो तो आप ये जरुर जानना चाहेंगे की आपका ब्लॉग google search engine में टॉप पर कैसे रैंक करेगा|
इसके लिए आपको इस post को ध्यान से पढना है जिससे आप समझ पाएंगे की “backlink kaise banaye” जाते हैं और backlink kya hota hai और आप अपने blog या website को search engine में टॉप पर कैसे rank करा सकते है|
दोस्तों हम अपना Blog तो बना लेते हैं और उस पर post भी लिख लेते है लेकिन हमे अपने post को google में टॉप पर रैंक करवाने के लिए हमे High Quality Backlinks की जरुरत पड़ती है post को गूगल में टॉप पर रैंक करवाने में backlink का अहम् योगदान होता है|
इसके लिए हमे high authority websites से high quality के backlinks बनाना बहुत जरुरी होता है |
Backlink kya hota hai – Backlink Kaise Banaye
इसी प्रकार से यदि कोई दूसरी website अपने article में आपके article का link डाल देती है तो वो आपके लिए DO FOLLOW BACKLINK बन जायेगा|
जिससे की आपके website पर भी visitors बढ़ने लगेंगे और आपका website भी search engine में अच्छे से रैंक करने लगेगा|
➤ Free Blog कैसे बनाये Step By Step Guide:-
यहाँ में आपको कुछ backlinks के बारे में बताएँगे जिससे की आप backlinks के बारे में अच्छे से समझ सकेंगे :-
Do Follow links:- जब आप अपनी website में किसी और website या ब्लॉग को link करते है तो वो default रूप से Do Follow links होते हैं |
Not Follow links:- जब आप अपनी website में किसी और website या ब्लॉग को link करते है लेकिन उसके लिए no follow tag सेट करते है तो इस प्रकार के links को Not Follow links कहते हैं|
Internal links:- जब आप अपने post में अपने किसी दुसरे website का link add करते हैं तो इस प्रकार के links को इंटरनल link कहते हैं|
External links:- जब आप अपने post ये website में किसी दुसरे website का link add करते हैं तो इस प्रकार के links को external link कहते हैं|
Linking Root Domain:- ये आपकी website पर लिंकिंग यूनिक डोमेन की संख्या को बताता है जब कोई website किसी अन्य website से कई बार link करती है तो फिर भी उसे Linking Root Domain मन जाता है|
link Juice:- जब कोई webpage आपके article या homepage को juice पास करता है ये आपकी website की रैंक और domain authority को बढ़ने में मदद करता है |
Anchor text:- ये hyperlink के रूप में clickable लिंक्स होते है ये visitor और search engine दोनों को relevant इनफार्मेशन show करते है और ये आपकी website की रैंकिंग को भी improve करते हैं|
Backlink Kaise Banaye – Backlink बनाने के सही तरीके|
यदि आप किसी website पर profile backlink बनाते हो तो वहां पर ज्यदा से ज्यदा और सही सही जानकारी भरें और अपने profile में अपने Social Media एकाउंट्स के links भी डाले | जिससे आपका profile spam न लगे और आपके backlink जयादा दिनों तक बना रहे|
यदि आप कही पर comment के जरिये backlinks बना रहे है और जिस article पर comment कर रहे है तो उस article से सम्बंधित बाते ही लिखे जिससे की article लिखने वाले website को लगे की अपने article पढ़कर ही comment किया है|
यदि आप comment में कुछ भी लिख देंगे तो सामने वाले को लगेगा की आपने केवल backlinks के लिए comment किया है और वो एके comment को approve नहीं करेगा|
यदि आप कहीं पर guest post करते है और जो भी article सबमिट कर रहे है उसमे एक ही do follow backlink डाले यदि आप जयादा backlinks डालेंगे तो हो सकता है आपका article reject कर दिया जाये|
और guest post के लिए दिया गया article copy pasted नहीं होना चाहिए वो आपका खुद का लिखा हुआ होना चाहिए |
Guest Posting site किसे ढूंढे :-
यदि आप अपने नीच से सम्बंधित guest post accept करने वाले websites को ढूँढना चाहते है तो आप गूगल में सबसे पहले
अपने नीच को type करेंगे फिर स्पेस दबाकर right for us लिख करे search करेंगे|
जैसे की मेरा नीच FOOD है तो मैं गूगल में type करूँगा food right for us और search करूँगा| फिर आपको यहाँ पर बहुत सरे website मिल जायेंगे आप किसी भी साईट पर guest post कर सकते है लेकिन guest post करने से से पहले उस साईट के post accept करने के नियम और सरतें जरुर पढलें और पढने के बाद ही guest post करें|
High Quality Backlink क्या होता है | High Quality Backlink Kaise Banaye
जिस website का DA (Domain Authority) PA (Page Authority) और traffic जितना ज्यादा से ज्यादा होता है उसे हम high authority website बिलते है और ऐसे website से लिए गए backlink को high quality backlink कहा जाते है|
किसी भी website से backlink लेने से पहला हमे उसका DA and PA और Traffic जरुर चेक करना चाहिए|
High quality Backlink kaise Banaye
High quality backlink’s बनाना कोई आसान कम नहीं होता| इसके लिए सही तकनीक का इस्तेमाल करना होता है आप हमारे इस article को follow करे आसानी से अपने website के लिए backlink बना सकते है |
#1. अपने blog पर quality content post submit कर के – Backlink Kaise Banaye
यदि आप अपने blog के लिए High Quality Backlink बनाना चाहते है तो आपकी सबसे पहली steps होगी की आप अपने blog पर Quality Content पब्लिश करना होगा तभी दुसरे website या ब्लॉग आपके कंटेंट को अपने कंटेंट के साथ Link करेंगे |
Backlinks पाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। यह स्टेप आपको Do follow Backlinks प्राप्त करने में मदद करता है। इसके अलावा Quality Content आपके ब्लॉग पर Visitors की संख्या में भी वृद्धि करता है और आपकी blog google में अच्छा rank करता है।
➤ Blog Website की Basic Settings कैसे करे?
#2. दुसरे बड़े Blogs पर Guest Post सबमिट करें – Backlink Kaise Banaye
आपको High Quality Backlink बनाने के लिए दुसरे बड़े blogs पर guest post सबमिट करना होगा और आप जिस भी ब्लॉग पर guest post सबमिट करेंगे वो आपके ब्लॉग नीच से related होना चाहिए |
जिस भी website से backlink लेने है सबसे पहले हमे उसका DA, PA और Traffic जरुर चेक करना चाहिए|
जिस website का DA (Domain Authority) PA (Page Authority) और traffic जितना ज्यादा से ज्यादा होता है उसे हम high authority backlink मिलेंगे|
और जो भी article सबमिट कर रहे है उसमे एक ही do follow backlink डाले यदि आप जयादा backlinks डालेंगे तो हो सकता है आपका article reject कर दिया जाये|
और guest post के लिए दिया गया article copy pasted नहीं होना चाहिए वो आपका खुद का लिखा हुआ होना चाहिए |
#3. Infographics बनाकर के – Backlink Kaise Banaye
Infographics आपकी website पर traffic बढ़ने और quality बैकलिंक्स बनाने के लिए बेस्ट तरीकों में से एक है।
आप अपने blog के लिए अच्छे इंफ़ोग्राफ़िक दिखने वाली वेबसाइट पर visitors और backlinks दोनों बढ़ा सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने नीच से संबंधित अन्य ब्लॉग को भी अपने इन्फोग्राफिक्स शेयर करने के लिए कह सकते हैं। जब वे ऐसा करते हैं, तो आपको अपनी वेबसाइट के लिए backlinks मिलते हैं।
#4. Broken Link Building Method का उपयोग करें- Backlink Kaise Banaye
backlinks बनाने के लिए यह तरीका बहुर अच्छे से काम करता है। बस आपको ब्रोकन लिंक की रिपोर्ट करने के लिए वेबसाइट के owners से संपर्क करना होगा।
और वहां पर Broken links के लिए आप अन्य websites या अपनी वेबसाइट की सलाह दे सकते हैं। इससे आपकी वेबसाइट पर बैकलिंक्स मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
#5. Social Networking Site पर profile बनाकर के – Backlink Kaise Banaye
वेबसाइट के लिए Quality backlinks पाने का यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है। बस आप Popular social networking website पर अकाउंट बनाना है और फिर अपनी वेबसाइट का एक page बनाना है। और पेज प्रोफाइल में आपको एक वेबसाइट का option दिखाई देगी।
वहां जाकर आप अपनी वेबसाइट का URL enter करके सेव कर देंगे। यह आपको High Quality Backlinks बनाने में मदद करता है।
High quality backlink’s के लाभ | Backlink Kaise Banaye
यदि आप blogging में सफलते पाना चाहते है और blogging करके बहुत सारा पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने पेजेस को search engine में टॉप पर रैंक करवाना होगा इसके लिए आपको high authority websites से high authority backlinks बनाने होंगे|
5.1. आप जब किसी ऐसे website से backlink लेते हो जिसका spam score ना के बराबर हो, और DA, PA और traffic high होता है तो वो backlink आपके site के लिए बहुत अच्छा होता है|
5.2. Backlinks बनाने से search engine आपके website को fast Index और अच्छा crawl करता है|
5.3. Backlinks आपकी सर्च ranking को improve करता है|
5.4. इससे आपके website का promotion भी होता है |
5.5. आपके brand awareness को बढ़ाते है |
5.6. दुसरे website के साथ relationship में अच्छा बना रहता है |
5.7. Referral traffic को बूस्ट करते हैं|
Backlink kaise Banaye | Backlinks को Monitor कैसे करें
Backlinks को monitor करना यानि की ये जानना होता है के अपने कहाँ कहाँ backlinks बनाया हुआ है हम यहाँ पर कुछ backlinks analysis tools के बारे में जानेंगे | मैं यहाँ पर कुछ ऐसे tools का उल्लेख कर रहा हूँ जो बहुत अच्छे features के साथ आते है और आपके backlink profile को एक अच्छे look प्रदान करते है |
SEMrush
आप इसे free में भी यूज कर सकते हैं लेकिन free में केवल कुछ ही फीचर यूज कर पाएंगे |
अप्प इसे buy करना कहते है तो इसका premium version भी होता है जो की around $100 dollar का होता है|
Alexa Site Info
यह काफी फेमस tool है आप इस tool से अपने website का पूरा view देख सकते है और किसी अन्य website का भी Alexa traffic rank, site linking, ranking keyword, website loading speed, search analytics etc.चेक कर सकते हैं |
Ahrefs Backlink Checker
SEOquake
seoquake एक google chrome extension है जब आप इसे अपने chrome में add कर लेते है और जब आप किसी भी website को ओपन करते है तो उसकी पूरी जानकारी आपको ऊपर एक लाइन में दिख जाएगी |
जब आपgoogle में कोई भी keyword search करेंगे और जो भी website खुलकर आयेंगी उनके नीच एक रो बन जायेगा और उसमे आप उस website के पूरी जानकारी देख पाएंगे|
Moz link Explorer
Majestic
Majestic SEO industries में सबसे popular नाम है | यह बहुत सरे फिचेर के साथ आता है और इसका site Explorer feature आपको general ओवरव्यू और backlink को देखने की अनुमति देता है|
Serpstat
यह एक बहुत अच्छा tool है यहाँ पर आप backlink analysis, rank tracking, competitor analysis , keyword research, और site audit etc. देख सकते हैं|
SEOptimer
इस tool से आप page metrics, backlink, domain authority, off page metrics, keyword use, website speed अदि चेक कर सकते है और इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई प्रिमिउन नहीं दें होता|
Neilpatel’s Backlinks
इस tool को मदद से आप किसी भी domain या URL के backlink को देख सकते है इसमें एक advanced filter option भी होता है जिससे आप अपने बेस्ट backlink को भी देख सकते है |
इनके अलावा आपको और भी बहुत सरे SEO tools मिल जायेंगे| यहाँ पर हमने कुछ फेमस और उपयोगी tools के बार में बताया है |
High DA and PA वाले social networking sites से किसी भी website के लिए backlink create करें:–
1. Quora Join करें
Quoraएक question answer website है backlink बनाने के लिया हूँ कुओरा को बहुत ज्यादा महत्व देता है क्यूंकि यहाँ पर हमे backlink के साथ साथ अच्छा खासा traffic भी मिलता है
यहाँ पर जब आप किसी के question का answer देती है तो answer देने के साथ साथ अपने ब्लॉग या ब्लॉग post के URL को दल सकते हैं| ऐसा करने से आपके website पर अच्छा traffic भी आयेगा |
2. YouTube channel बनाकर के – Backlink Kaise Banaye
YouTube का Alexa रैंक 2 है और यौतुबे से do follow links प्राप्त करना बहुत आसन होता है यदि आप YouTube से backlink लेते है तो वो powerful backlink होता है इससे आपकी website की authority बढती है और traffic भी अच्छा खासा मिलता है|
YouTube से backlink लेने के लिया आपको अपने YouTube चैनल में Login करने है फिर My Channel पर click करके About page मै जायेंगे|
यहाँ पर link एरिया में अपने website का link डालेंगे और फिर save button पर click करके save कर देंगे |
3. Facebook account बनाकर के – Backlink Kaise Banaye
यहाँ से आपको backlink लेने के लिए सबसे पहले आपको Facebook पर एक अकाउंट बनाना होगा|
अकाउंट बनाने के बाद Account में Login करें। About के section में जाएं। फिर Contact and basic info पर क्लिक करें। फिर आप website Link option में अपना blog लिंक add करके save कर देंगे।
4. Blogadda.com पर अकाउंट बनाकर के – Backlink Kaise Banaye
यहाँ से आपको backlink लेने के लिए सबसे पहले blogadda.com पर एक अकाउंट बनाना होगा ।
अकाउंट बनाने के बाद आपको My account पर क्लिक करें ।
यहां आपको Submit your blog का option दिखाई देगा उसपर click करें|
अब अपने ब्लॉग का description और URL add करें और फिर उसे सबमिट करें।
5. News Factory पर article share करें- Backlink Kaise Banaye
यदि आपको blog या website हिंदी में है तो आप NewsFactory.in अपना अकाउंट बना कर हिदी भाषा में article share कर सकते है और high quality की do follow link प्राप्त कर सकते है
newsfactory.in से backlink बनाने के लिए आप निचे दिए गए steps को follow करें :-
➤register करने के बाद अपनी profile को complete करें|
➤ Profile complete करने के बाद आपको Membership Dashboard में add article पर क्लिक करके newsfactory पर अपने article share कर सकते है और इन article के अन्दर अपने किसी post और website का link डालकर do follow link प्राप्त कर सकते हैं|
6. Mozilla.org पर अकाउंट बनाकर – Backlink Kaise Banaye
सबसे पहले Firefox वेबसाइट पर जाएँ और एक account बनाएँ।
उसके बाद अपने अकाउंट में आना शुरू करें और “प्रोफाइल संपादित करें” पर क्लिक करें।
अब, अपने ब्लॉग का विवरण और URL जोड़ें और फिर “अपडेट खाता” पर क्लिक करें।
7. IndiBlogger.in पर अकाउंट बनाकर के – Backlink Kaise Banaye
यहाँ से आपको backlink लेने के लिए सबसे पहले IndiBlogger.in एक अकाउंट बनाना होगा ।
अकाउंट बनाने के बाद अपने अकाउंट में Login करें और “Edit profile” पर क्लिक करें।
यहाँ पर आपको add website का option दिखाई देगा|
अब अपने ब्लॉग का description और URL add करें और फिर Update Account पर click करें।
8. Amazon – पर Backlink Kaise Banaye
हम यहाँ से भी backlink बना सकते है
इसके लिया आपको अपने amazon अकाउंट में login करना है और फिर प्रोफिल section में जाना है अब यहाँ पर आपको एडिट profile के option पर click करके अपने website का link डाल कर save करना है|
9. Indibloghub.com – पर Backlink Kaise Banaye
Indibloghub एक ब्लॉगर कम्युनिटी है इस साईट पर आप अपना profile बना कर एक profile backlink ले सकते हैं| यहाँ पर आप 300 से 800 शब्दों तक का article link के साथ publish भी कर सकते हैं |
इस website पर आपको बहुत सारे हिंदी और English blogger मिल जायेंगे जिन्होंने अपने profile यहाँ पर बनाया हुआ है और समय समय पर guest post publish करते रहते है|
इस site से आपको no follow link मिलता है लेकिन आपके द्वारा publish किया गया post यहाँ पर rank कर जाता है तो आपको यहाँ से अच्छा खासा traffic मिलेगा|
10. Webtalk.com – पर Backlink Kaise Banaye
Webtalk.com ये फेसबुक की तरहे एक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म है यहाँ पर post share करने के लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और फिर जैसे आप फेसबुक पर अपने post के URL को share करते है वैसे ही यहाँ पर भी share कर सकते है| आप चाहें तो यहाँ पर अपने post के बारे में कुछ लाइन लिखकर भी post को share कर सकते है|
11. Folkd.com – पर Backlink Kaise Banaye
Folkd.com एक bookmarking website है यहाँ पर आप अपने post के url को सबमिट कर सकते है लेकिंग उसके लिए आपको इस साईट पर अपने अकाउंट बनाना होगा| अकाउंट में login करने के बाद आपको इसके मेन्यु में एक add a link का option मिलता है उस option पर click करके आप अपने post का URL सबमिट कर सकते है ऐसा करके आप
अपने post को इस website पर bookmark कर सकते है|
यहाँ पर आपको no follow link मिलता है यदि आपको do follow link चाहिए तो इसको premium membership प्लान लेना होता है |
12. issuu.com – पर Backlink Kaise Banaye
issuu.com एक high authority website है यहाँ पर आपको अपने profile बनान होता है profile बनाका आपको profile backlink मिल जाता है और इस site पर आप अपने द्वारा लिखे गए content को guest post की तरह publish कर सकते है
इस website पर सबसे पहले आपको अपना एक account बनाना होगा और फिर public profile पर जाकर upload के button पर click करके अपने द्वारा लिखे गए post को PDF फॉर्मेट में upload करने है|
13. Mix.com पर अकाउंट बनाकर post सबमिट करके – Backlink Kaise Banaye
14. Ello.co
Ello.co एक high authority website है जिसका domain authority 80 है इस website से backlink लेने के लिए आपको इस site पर अपना profile बनाना होगा| profile को एडिट करके अपने सभी जानकारी भरनी है और साथ ही अपने website का URL भी डालना है यहाँ से आपको एक powerful do follow backlink मिलेगा |
निष्कर्ष:-
दोस्तों अज के इस post ” Backlink kaise banaye” में हमने ये सिखा है की backlink क्या है और backlink के क्या लाभ होते हैं और high quality के backlink kaise banaye जाते है |
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी ये post “backlink kaise banaye” पसंद आयी होगी | यदि इससे सम्बंधित आपका कोई और सवाल या सुझाव हो तो आप हम से comment करके पूछ सकते हैं.
यह लेख अवश्य पढें:-
Free Blog कैसे बनाये Step By Step Guide हिंदी में
Blog को google search console में Add करना सीखे हिंदी में
SEO Friendly Blog Post लिखने के [टॉप 5+Tips] हिंदी में
Affiliate Marketing क्या है और कैसे सुरु करें?
Blogging Niche Kya Hai और Beginner अपने Blog के लिए Niche कैसे चुने 2023
Backlink क्या होता है High Quality Backlink Kaise Banaye [Top 5+ Idea] हिंदी में
Online Paise kamaye टॉप 10 idea हिंदी में
New Article लिखने के लिए Ideas- Top 5 Tips in Hindi
Keyword Research क्या है? Keyword Research कैसे करें?
Quora क्या है? Blog और website के लिए Quora के क्या फायदे हैं?