Blogging Niche Kya Hai और Beginner अपने Blog के लिए Niche कैसे चुने

Blogging घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा साधन है लेकिन ब्लॉग्गिंग से पैस कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है ब्लॉग के लिए एक अच्छी Niche select करना. कोई भी ब्लॉगर एक सही niche select किये बिना जयादा पैसे नहीं कमा सकता| आज के इस post में हम जानेंगे की “ Blogging Niche kya hai ” और एक अच्छी Blog Niche किसे कहते है और अपने Blog ke liye Niche kaise select करें के बारे में जानेंगे|

जब भी कोई नया bloggers अपना नया blog बनाता है तो उसे ठीक तरह से पता नहीं होता कि कौन से niche पर ब्लॉग लिखना है और इसलिए वह दूसरे Blogs को देखकर सभी विषयों के बारे में लिखता है। और इसके फायदे और नुकसान क्या होते हैं।

यदि आपको इस सब के बारे में नहीं पता है तो आपको इस लेख में आपके सारे सवालों के जवाब मिलेंगे इसके लिए आपको इस लेख को ध्यान से पढना होगा

Blogging Niche kya hai

जिससे की इस post को पढ़कर आपको ब्लॉग्गिंग में काफी मदद मिलेगी | और समझ जायेंगे की किस प्रकार का ब्लॉग जायदा बेहतर होता है और आपको किस प्रकार का ब्लॉग बनाना चाहिए? तो चलिए जानते हैं|

अनुक्रम

Blogging Niche Kya Hai ?

Blogging Niche एक विषय, topic या category होती है जिससे सम्बंधित blog लिखा जाता है जैसे की आप टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग लिखते है तो technology आपकी ब्लोगिंग niche होगी| इसी प्रकार से बहुत सारे विषय होते है जिनपर ब्लॉग लिख सकते हैं|

Types of Blogging Niche in Hindi (Blogging Niche के प्रकार)

Blog Niche मुख्य रूप से तीन प्रकार के होती है जिन पर ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग करते हैं

1. Single Niche

2. Multi Niche

3. Micro Niche

 

1. Single Niche Blog: – इसे ब्लॉग को कहता है जिस blog पर केवल एक ही टॉपिक के बारे में लिखा जाता है उसे Single Niche Blog कहते हैं। जैसे यदि आपका कोई ब्लॉग Technology के बारे में है और आप उस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी share करते है तो इस प्रकार का ब्लॉग Single Niche Blog कहलाता है |

2. Multi Niche Blog: – एक ऐसा blog जिस पर एक से अधिक विषयों के बारे में लिखा जाता है या हम कह सकते हैं जिस ब्लॉग पर भिन्न भिन्न subjects के बारे में लिखा जाता है तो इस प्रकार के ब्लॉग को Multi Niche Blog कहते हैं। इस प्रकार के ब्लॉग में technology, fashion, health, food, किसी भी विषय में post आपको मिल जाएगा। ज्यादतर हिंदी ब्लॉग Multi Niche Blog होते है|

3. Micro Niche Blog ऐसा ब्लॉग होता है जिसमें किसी एक Niche के एक छोटे सी केटेगरी के ऊपर लेख लिखे जाते हैं। जैसे Health एक niche है और वजन घटाना या आहार, पोषण, योग आदि एक माइक्रो निच हैं।

(How to Select Blog Niche in Hindi) Blog Niche Kaise select करें

ब्लॉग niche select करते समय निम्नलिखीत बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिए:-

Blogging Niche Select करने के 5 Best Tips:

 

Blogging niche select करने के लिए निचे दिए गए मुख्य 5 topics को ध्यान से पढ़े, जिससे की आप इन टिप्स को follow करके अपने ब्लॉग के लिए आसानी से niche select कर सकते हैं|

1. Your Interest and Knowledge

2. Monthly Search Volume

3. Competition

4. आप किस Blog Niche पर 50+Post लिख सकते हैं

5. Blog को Monetize कैसे करोगे?

 

1. आपकी रूचि और जानकारी (Your Interest and Knowledge)

एक बात आप हमेसा याद रखे की आप अपने ब्लॉग के लिए जिस भी blog niche को select करते है उसमे आपको अच्छी knowledge होनी चाहिए और साथ में उस niche में आपकी रूचि भी होनी चाहिए| ये दोने चीजो का एक साथ में होना बहुत जरुरी होता है यदि आपके पास ये दोने चीज है तो तभी आप ब्लॉग्गिंग में लम्बे समय तक काम कर पाएंगे|

2. Monthly Search Volume

Blogging niche select करने में दूसरा भाग होता है Monthly Search, niche select करते समय आपको इस बात का विसेस ध्यान रखना होगा की आप जिस niche को select कर रहे है उस नीच का monthly search volume कितना है|

यदि आप इसी niche पर काम कर रही है जिसमे आपकी रूचि है लेकिन उस niche के बारे में लोग internet पर search ही नहीं कर रहे है तो उस niche पर काम करके आपकी सारी मेहनत बेकार जाएगी|  इसलिए niche select करने से पहले आपको अपने niche का monthly search volume भी चेक कर लेना चाहिये|

3. Competition

जिस niche पर आप काम कर रहे हैं, उसमें niche में competition भी चेक कर लेना चाहिए, यह चेक करना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है।

आपने ऐसा Niche Find तो select कर लिया, जिसका search volume बहुत अच्छा हैं और आपको उसमें रुचि भी अच्छी है। पर उस नीच में कम्पटीशन बहुत अधिक है तो ऐसे niche पर ब्लॉग बनाना एक अच्छा आईडिया नहीं हो सकता है। क्यों ऐसे निच पर ब्लॉग को रैंक होने में बहुत समय लगता है।

4. आप किस Blog Niche पर 50+Post लिख सकते हैं

अब यहाँ पर एक सबसे महत्वपूर्ण सवाल ये आता है की आप जो Blog Niche चुने रहे है हैं क्या उसके बारे में आपको अच्छे से जानकारी हैं क्या आप बिना किसी परेसानी के आने वाले समय उस blogging Niche से संबंधित से 50+60 Blog Post लिख सकते हैं

5. Blog को Monetize कैसे करोगे?

अब आपने जो भी blog niche ब्लॉगिंग के लिए select किया हैं क्या वह आपको ब्लॉग से ऑनलाइन कमाई भी करके देगा| कोई भी निर्णय लेने से पहले यह भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं।

क्योंकि अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे भी कमाना चाहते हैं और आपने किसी इसे Blog Niche को Selection कर लिया है जिसमें Blog Monetization के लिए ज्यादा Option नहीं हैं जैसे कि Affiliate Marketing, Sponsorship आदि। तो फिर आपको Blogging Niche के इस पहलू पर भी ध्यान देना होगा।

 

इस post में हमने अभी तक जाना है की Blogging niche kaya hai और (Types of Blog Niche in Hindi) Blog Niche कितने प्रकार के होते हैं एवं Blog Niche select करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए|

 

Blogging Niche Ki तुलना kaise kare? (How to Compare Blogging Niche)

 

  • किस प्रकार का Blog Jaldi rank karta है?

Single Niche Blog, Multi Niche की तुलना में बहुत अच्छा रैंक करते हैं| क्योकि सिंगल निच में search engine आसानी से समझ जाते हैं कि ब्लॉग किस विषय पर लिखा जा रहा है और कौन–कौन से topics ब्लॉग में Cover किये जा रहे हैं|

जबकि Multi Niche में ऐसा नहीं होता है search engine को समझने में समय लगता है कि ब्लॉग किस विषय पर लिखा जा रहा है इसलिए Multi Niche ब्लॉग को rank होने में अधिक समय लगता है.

Micro Niche Blog इस प्रकार के ब्लॉग में ट्रैफ़िक तो बहुत कम होता है पर माइक्रो निच ब्लॉग से कमाई अच्छी होती है क्योंकि इसमें जो ट्रैफ़िक होता है, मतलब ट्रैफ़िक की गुणवत्ता बहुत बेहतर होती है. इस प्रकार के ब्लॉग में आप अपने ऑडियन्स को कोई प्रोडक्ट ऑफर करते हैं तो आपको अच्छा कन्वर्जन मिलता है।

  •  किस प्रकार के Blog ka SEO karna आसन होता है?

Single Niche के Blog का SEO करना आसान होता है क्योंकि सभी post एक ही टॉपिक से संबंधित होते हैं और सिंगल निच के ब्लॉग में Internal linking करना भी आसन होता है और backlink बनाने में भी आसानी होती है।

जबकि दूसरी ओर Multi Niche ब्लॉग में अनेको विषय पर article लिखे होते हिया इसलिए Internal linking आसन नहीं होता इसके लिए आपको बहुत मेहनत करके article से related link को ही लगन होता है जिसे धुंडने में बहुत time लगता है| और backlink भी हर केटेगरी के लिए अलग से बनानी है।

 

  • किस प्रकार के blog par traffic jayada आता है?

Single Niche ब्लॉग में ट्रैफ़िक कम होता है इसमें जो ट्रैफ़िक होता है लेकिन यहाँ पर जो ट्रैफिक होता है वह high quality ट्रैफ़िक होता है। ट्रैफ़िक के मामले में मल्टी निच ब्लॉग अच्छा होता है।

Multi Niche ब्लॉग में Single Niche के ब्लॉग की तुलना में अधिक traffic होता है| क्योंकि मल्टी नीच ब्लॉग में बहुत से सारे विषयों पर post लिखे होते हैं जिससे उन पर ट्रैफिक भी ज्यादा आता है।

Micro Niche इसमें जो ट्रैफ़िक होता है, मतलब ट्रैफ़िक की गुणवत्ता बहुत बेहतर होती है. इस प्रकार के ब्लॉग में आप अपने ऑडियन्स को कोई प्रोडक्ट ऑफर करते हैं तो आपको अच्छा कन्वर्जन मिलता है।

 

  • किस प्रकार के ब्लॉग से ज्यदा कमाई होती है

Google AdSense से मल्टी निच ब्लॉग में अधिक कमाई होती है। वाही ये ब्लोग्गर्स का पसिंदिदा और भरोसेमंद add नेटवर्क हैं। यहाँ से bloggers अच्छा revenue generate करते है

यदि बात करें Single Niche के ब्लॉग की तो यहाँ पर एफिलिएट मार्केटिंग , e-book सेलिंग, courses बेचना अदि से ज्यादा कमाई होती है। क्योकि सिंगल निच ब्लॉग पर लोग ज्यादा भरोसा करते है|  जिसके कारण इन blogs को पढने वाले readers इनके permanent readers बन जाते हैं और इनके एफिलिएट links आदि से उत्पाद खरीदते रहते हैं|

माइक्रो निच ब्लॉग से भी कमाई अच्छी होती है क्योंकि इसमें जो ट्रैफ़िक होता है, मतलब ट्रैफ़िक की गुणवत्ता बहुत बेहतर होती है. इस प्रकार के ब्लॉग में आप अपने ऑडियन्स को कोई प्रोडक्ट ऑफर करते हैं तो आपको अच्छा कन्वर्जन मिलता है।

 

  • किस प्रकार के blog par audience जयादा भरोसा करते हैं?

सिंगल निच के ब्लॉग पर लोग ज्यादा भरोसा करते हैं क्योंकि पूरा ब्लॉग एक subject पर लिखा होता है। पढ़ने वाले को लगता है कि ब्लॉग का author अपने niche में expert है। इसलिए लोग इस प्रकार के ब्लॉग पर अधिक भरोसा करते हैं।

मल्टी निच के ब्लॉग पर लोग कम भरोसा करते हैं| क्यूंकि लोगो को लगता है की blog का author अपने किसी एक niche में expert नहीं है|

माइक्रो निच ब्लॉग पर भी लोग अच्छा भरोसा करते है इसलिए यहाँ पर जो ट्रैफ़िक आता है उसकी गुणवत्ता बहुत बेहतर होती है.

30+ Blogging niche Idea for Beginners 2023

  1. Travel Guide
  2. Arts
  3. Latest Gadgets
  4. Mobile Tips and Tricks
  5. Internet Tips and Tricks
  6. Computer Tips and Tricks
  7. Computer Software review
  8. Health
  9. Politics
  10. Science
  11. Business
  12. Technology
  13. Entertainment
  14. App Development
  15. Fashion Designing
  16. Software Development
  17. Video and Photo Editing
  18. Celebrity
  19. Gardening
  20. Photography
  21. Nutrition and Supplements
  22. Skin care
  23. Yoga
  24. Running
  25. Weight Loss
  26. Beauty
  27. Relationship Advise
  28. Fashion Blogging
  29. Food Culture
  30. Recipes
  31. Food Review

 

Blogging Niche के बारे में अंतिम शब्द: –

 

यदि आप अपने आप को एक brand के रूप में स्थापित करना चाहते हैं तो निश्चित रूप से ही आपको एक single niche का ब्लॉग बनाना चाहिए|  क्योंकि इस प्रकार के ब्लॉग में आपके पास कमाई करने के लिए सीमित विकल्प नहीं होते हैं  और आप भविष्य में अपने ब्लॉग से ही अपना बिजनस खड़ा कर सकते हैं।

लेकिन अगर आपका main motive google AdSense से पैसे कमाना और ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाना है तो आप multi niche पर ब्लॉग बना सकते हैं। इसमें आपके ब्लॉग पर बहुत अधिक ट्रैफ़िक होंगे  लेकिन आपकी कमाई के साधन सीमित हो जाते हैं।

यदि आपका ब्लॉग सिंगल निच है जिसमें आप केवल कंप्यूटर के विषय में लिखते हैं और आप कंप्यूटर का कोई course बेचना कहते है तो आपके ब्लॉग पर आने वाले 10 हजार लोगों में से 100 लोग निश्चित रूप से आपका कोर्स खरीदेंगे। क्योंकि वे आपके ब्लॉग पर कंप्यूटर की जानकारी लेने ही आए थे।

मेरा सुझाव है कि आपको सिंगल निच पर ब्लॉग बनाना चाहिए|  लेकिन अगर आप मल्टी निच पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो सुरुआत में ब्लॉग पर सिंगल निच के ही article publish करे  और जब आपको single निचे में रैंक मिल जाये तो फिर दूसरे निच के आर्टिकल ब्लॉग पर publish करे|

 

निष्कर्ष:-

आज के इस post में हमने जाना है की Blogging niche kaya hai और ब्लॉग के लिए Blogging niche kaise select करते हैं और  Blogging Niche कितने प्रकार के होते हैं एवं Blogging Niche select करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए| एवं किस प्रकार के Blogging niche अच्छी होती हैं एवं किस प्रकार के Blogging Niche पर ब्लॉग्गिंग करने चाहिये|

 

FAQ- Blogging niche

Blogging Niche कितने प्रकार के होते हैं?

निचे सामान्यत तीन प्रकार के होते है single niche, multi निचे और Micro niche.

किस niche के ब्लॉग पर audience जयादा भरोसा करते हैं?

सिंगल निच के ब्लॉग पर लोग ज्यादा भरोसा करते हैं क्योंकि पूरा ब्लॉग एक subject पर लिखा होता है। पढ़ने वाले को लगता है कि ब्लॉग का author अपने niche में expert है। इसलिए लोग इस प्रकार के ब्लॉग पर अधिक भरोसा करते हैं।

Multi Blogging Niche क्या है?

Multi Niche Blog: – एक ऐसा blog जिस पर एक से अधिक विषयों के बारे में लिखा जाता है या हम कह सकते हैं जिस ब्लॉग पर भिन्न भिन्न subjects के बारे में लिखा जाता है तो इस प्रकार के ब्लॉग को Multi Niche Blog कहते हैं।

Multi Blogging Niche पर ब्लॉग्गिंग करनी चाहिए?

एक नए ब्लॉगर को सुरुवात में multi niche ब्लॉग्गिंग नहीं करनी चाहिए| यदि एक नया ब्लॉगर सुरुवात में ही multi निचे ब्लॉग्गिंग करता है तो उसके ब्लॉग को रैंक करने में बहुत समय लगता है क्यूंकि गूगल ये नहीं समझ पाता की आप किस niche के expert और आपने अपना ब्लॉग पर किस niche पर बनाया है|

किस Blogging niche के ब्लॉग में ज्यादा कमाई होती है?

Single Niche के ब्लॉग की तो यहाँ पर एफिलिएट मार्केटिंग, E-book सेलिंग, courses बेचना अदि से ज्यादा कमाई होती है। क्योकि सिंगल निच ब्लॉग पर लोग ज्यादा भरोसा करते है.

 

यह लेख अवश्य पढें:-

Free Blog कैसे बनाये Step By Step Guide हिंदी में 

Blog को google search console में Add करना सीखे हिंदी में 

SEO Friendly Blog Post लिखने के [टॉप 5+Tips] हिंदी में

Affiliate Marketing क्या है और कैसे सुरु करें?

Blogging Niche Kya Hai और Beginner अपने Blog के लिए Niche कैसे चुने 2023

Backlink क्या होता है High Quality Backlink Kaise Banaye [Top 5+ Idea] हिंदी में

Online Paise kamaye टॉप 10 idea हिंदी में

New Article लिखने के लिए Ideas- Top 5 Tips in Hindi

Keyword Research क्या है? Keyword Research कैसे करें?

Quora क्या है? Blog और website के लिए Quora के क्या फायदे हैं?

 

Leave a Comment