Keyword Research क्या है? Keyword Research कैसे करें? – RKHTIPS

जब हम गूगल search में किसी भी विषय को search करते है तो गूगल हमे उस विषय से सम्बंधित बहुत सारे articles हमारे सामने show करता है |क्या अपने कभी ये सोचा है के हम तो सिर्फ एक लाइन लिखते है और गूगल हमारे सामने बहुर सारे article show क्यूँ करता है ?

ये सब keyword के बजह से ही होता है आप जो भी शब्द या लाइन लिखकर search करते है वो सभी उन articles के url, डिस्क्रिप्शन, title, tag, और उन articles में भी लिखे होते है जिसकी बजह से search engine उन articles को आपके सामने show करता है |आज के इस post में हम keyword research के बारे में विस्तार से जानेंगे| 

हम जिन शब्दों को लिखकर गूगल में सर्च करते है उन शब्दों को ही keyword कहा जाता है जैसे उदाहरण के लिए हम बात करे की हमे एक ऐसा article चाहिए जिसमे ब्लॉग बनाने का पूरा प्रोसेस बताया गया हो तो हम गूगल में search करेंगे “blog kaise banaye” तो ब्लॉग कैसे बनाये यही हमारा keyword होगा |

यदि आप एक blogger हैं या blogging शुरू कर रहे है और यदि आप Hindi में blogging कर रहे है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि Hindi Blog के लिए keyword research कैसे करें?  

Keyword Research kaise kare

Keyword Research Kya Hai

Keyword research एक ऐसा process होता है जिसकी मदद से हम search engine पर बहुत ज्यादा सर्च किये जाने वाले Keyword को ढूंढ़ सकते हैं। जिससे हम poplars Keyword को अपने post में add करके अपने ब्लॉग पर high traffic और search engine में high rank प्राप्त कर सकते हैं।

Keyword research ही SEO का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। और किसी भी पोस्ट को Google में टॉप पर रैंक करवाने में keyword का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। post लिखने के लिए आपको keyword research में आपको अच्छे से समय देकर research करने चाहिए|

जैसे अब हम इस post में keyword research के बारे में विस्तार से जानेंगे| इसलिए इस post का मैंन keyword रहेगा “keyword research” अब इसी लाइन को हम अपने url, title, tag, और description में मेंशन करेंगे |

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की मैंने ये keyword लिया कहाँ से?

ये जानने के लिए इस post को आखरी तक ध्यान से पढें| आज के इस post में हम इसके बारे में विस्तार से बताएँगे|

Keyword Research Kaise kare

keyword search करने के लिए सबसे पहले आपको अपने category से सम्बंधित topic को गूगल में search करना हैं जैसे की यदि आपका niche category है Blogging, SEO, Digital Marketing से related है और आप आप जानना चाहते है की professional blog kaise banate” है तो आपको गूगल search बार में “professional blog kaise banaye” टाइप करके search करना होगा| जैसा की निचे screen shot में दिखाया गया है 

 

Professional Blog kaise banaye

 

आप को इसे keywords को select करना है जिनका कम्पटीशन कम हो|

अब आप सोच रहे होंगे की कम कम्पटीशन वाले keyword का पता कैसे लगायें इसका सबसे best तरीका है जब भी आप गूगल में keyword search करते है तो और search करने पर यदि पहले 2-3 article में image या video show होते है तो इसे keyword का कम्पटीशन बहुत कम होता है और आप इस प्रकार के keywords को आप अपने article में इस्तेमाल कर सकते है|

और आप अपने मुख्य keyword से related अन्य keyword को भी अपने article में जरुर जोड़े| जैसे आप मुख्य keyword को search करें के बाद निचे scroll down करेंगे तो आपको आपके मुख्य keyword से related अन्य कीवर्ड भी show होंगे जैसा की निचे screen shot में दिखाया गया है आप इन सब कीवर्ड को अपने article में sub-heading या हेल्पिंग words के रूप में जरुर लिखे| जिससे की आप अपने article को search engine में टॉप पर रैंक करके अपने blog पर ज्यदा से ज्यदा traffic ला सकते हैं |

Keywords कितने प्रकार के होते हैं? (How Many Types of Keywords)

 

अभी तक आप समझ ही गए होंगे की कीवर्ड क्या होता है और कीवर्ड research कैसे करते है अब हम बात करते है की keywords कितने प्रकार के होते हैं?

keywords सामान्प्रयत दो कार के होते है:-

  • Short tail keyword.
  • Long tail keyword.

 

1. Short tail keyword क्या होता है?

 

short tail कीवर्ड एक ऐसा कीवर्ड होता है जिसमे दो या तीन शब्द होते है  उपयोग किया जाता है जैसे की “best computer price” यह एक short tail keyword है | इस तरह के keywords में कम्पटीशन बहुत ज्यदा होता है यदि आप नए ब्लॉगर हैं तो आपको short tail keywords का उपयोग नहीं करना चाहिए क्यूंकि ज्यादातर short tail keywords हाई कम्पटीशन वाले होते है और high कम्पटीशन वाले keywords से आपकी post search engine में टॉप पर  रैंक नहीं कर पायेगी|

2. Long tail keyword क्या होता है?

long tail कीवर्ड एक ऐसा कीवर्ड होता है जिसमे ३ से ज्यदा शब्दों का उपयोग किया जाता है जैसे की “best computer price for student” यह एक long tail keyword है ज्यदातर नए ब्लॉगर long tail keywords का इस्तेमाल करते हैं|

वैसे भी नए ब्लॉगर को long tail keywords का ही उपयोग करना चाहिये| जिससे की उनके blog पर सुरु में ही traffic आना सुरु हो जाये| और जब नए ब्लॉगर को SEO की जानकारी हो जाती है तो वो short tail keyword का उपयोग करते है |

Google Suggest का उपयोग करके keywords कैसे ढूंढें ?

google suggest की मदद से भी keyword search कर सकते है जैसे की आप google search बार में keyword “best computer price” लिखेंगे तो गूगल कई keyword suggest करेगे जैसा की आप निचे screen shot में देख रहे हैं इन keywords को बहुत से लोग search कर रहे है इसलिए गूगल इन keywords को suggest कर रहा है आप इन keywords का इस्तेमाल अपने article में कर सकते है|

Google suggest

Keyword tool | for Hindi Keyword Research

यदि आप नए ब्लॉगर है तो आपको premium tools बिलकुल नहीं खरीदना चाहिए| free tools का और long tail keyword का इस्तेमाल करना चाहिए |

यहाँ पर हम आपको कुछ free tools के बारे में बता रहे हैं|

1. Google Keyword planner

Free tools की लिस्ट में सबसे पहले google keyword planner का नाम आता है इस tool की मदद से आप related keyword, monthly search, competition के बारे में जान सकते है और इसके साथ ही आप इससे CPC भी चैक कर सकते है

Google keyword planner tool se keyword research kaise kare

google keyword planner tool से keyword research करने के लिए सबसे पहले गूगल में google keyword planner tool टाइप करके सर्च करेंगे अब सबसे पहले जो link होगा उस पर click करेंगे और उसके बाद आपको कुछ इसे interface दिखाई देगा जैसा की निचे screen short में दिखाया गया है

google keyword planner tool se keyword search kaise kare

 

अब आपको go to keyword planner पर click करना है यहाँ पर click करने के बाद आपको अपने Gmail id से login करना है

 

login करते ही आप दुसरे पेज पर आ जायेंगे अब यहाँ पर आपको discover new keywords पर click करेंगे और अपना keyword लिखकर search करेंगे |

जैसे मैंने search किया हैonline paise kamayeआप यहाँ पर आपको बहुत सारे result दिखेंगे जैस आप निचे screen shot में देख रहे हैं |

 

अब आपको इन keywords में से इसे keywords को चुनना है जिसका कम्पटीशन बहुत कम हो और search वॉल्यूम बहुत ज्यदा हो और उसी के उप article लिखें और उन keywords को अपने article के tag, डिस्क्रिप्शन,title में भी मेंशन करें|

2. Ubersuggest Free Keyword Tool

यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं, तो आपके लिए Ubersuggest एक best free keyword research tool हो  सकता है क्योकि यह आपको क्रिएटिव के साथ – साथ CPC और keyword difficulty भी दिखाता है।

 

Ubersuggest Keyword Tool

 

Ubersuggest आपको गूगल में search किये गए keyword की search volume के साथ साथ SEO difficulty, paid difficulty और CPC (cost per click) भी दिखता है|

3. Keywordtool.io

keywordtool.io में जब आप कोई भी कीवर्ड search बॉक्स में टाइप करके enter करेंगे तो और उससे releated बहुत सारे कीवर्ड आपको दिख जायेंगे| जिसका उपयोग आप अपने article में कर सकते हैं। पहली बार आप दो-तीन search करने पर आपको उसका सर्च वॉल्यूम दिख जायेगा और वह कितना ट्रेंडिंग में है यह भी पता लग जायेगा है| लेकिन इसके बाद आपको इस tool को खरीदना पड़ेगा। free tool से आप केवल keyword के बारे में जन सकते है।

4. WordStream keyword tool

WordStream free keyword tool एक ग्रेट कीवर्ड रिसर्च टूल है। इससे आप आसानी से बिल्कुल फ्री कीवर्ड सर्च कर सकते हैं। इससे आप 30 कीवर्ड को फ्री में search कर सकते हैं इसके बाद आपको इसे खरीदना पड़ेगा|

4. Wordstream keyword tool

5. Google Trends

Free keywords research की सूची में एक और टूल Google Trends है। जिसके माध्यम से आप यह जान सकते हैं कि इंटरनेट पर कौन सा टॉपिक सबसे ज्यादा trending में चल रहा है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उन कीवर्ड को अपने हिसाब से filter कर सकते हैं। आप ट्रेंडिंग keywords पर article लिख सकते हैं, जिससे आपके ब्लॉग को रैंक होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

6. SEMrush

SEMrush एक बहुत ही popular keyword research tool है आप इसे free में भी यूज कर सकते हैं लेकिन free में केवल कुछ ही फीचर यूज कर पाएंगे| इसका premium version भी होता है जो की around $100 dollar का होता है| आप इसे buy भी कर सकते है और बहुत से लोग इसे backlink चेक करने और website के डिटेल चेक करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं|

7. Ahrefs

Ahrefs भी एक बहुत ही popular keyword research tool है इस tool में आप अपने website के सभी जानकारी चेक कर पाएंगे| इस tool को ज्यादातर keywords research के लिए ही यूज़ किया जाता है

इस tool की मदद से आप keyword research, backlink research, content research, web monitoring, rank tracking आदि बहुत सारे फीचर को यूज़ कर सकते हैं|

8. Majestic

Majestic, SEO industries में सबसे popular नाम है और भी एक बहुत ही popular keyword research tool है यह बहुत सरे फिचेर के साथ आता है और इससे आप अपने site Explorer feature आपको general ओवरव्यू और backlink को देख सकते है|

Keyword Research के क्या फायदे है? (What is the benefit of Keyword Research)

  1. keyword research करके article लिखने से आपका ब्लॉग/ website बहुत ही जल्दी popular हो सकता है
  2. ब्लॉग/वेबसाइट में ट्रैफिक लाने और सर्च इंजन में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है।
  3. keyword research करके article लिखने से आप अपने target visitors से connect रहते हैं|
  4. keyword research करने से आपको कम्पटीशन और search volume का पता लग जाता है जिससे आप कम्पटीशन और search volume चैक करे अपना article लिख सकते हैं|
  5. keyword research आपकी ब्लॉग/ website की रैंक और traffic बढाने में मदद करता है
  6. आपके post search engine में रैंक होंगे तो आपकी domain authority बढ़ेगी और आपके website पर backlink भी बढ़ेंगे|

 

keyword research करते समय सबसे महत्वपूर्ण चीज क्या देखना होता है?

keyword research करने के लिए हमको keyword difficulty, search volume और CPC के बारे में पता होना चाहिए|

1. Keyword difficulty

किसी पर keyword पर कम्पटीशन को keyword difficulty कहा जाता है। keyword research के समय keyword difficulty जानना बहुत महत्वपूर्ण होता है जिससे की शुरुआती समय में कम कम्पटीशन वाले कीवर्ड पर काम करके अपने ब्लॉग या website की रैंक बढ़े सके|

अगर किसी keyword की KD 20 से 30 के बीच हो तो उस keyword पर कम्पटीशन बहुत कम है  और आप उस पर आसानी से रैंक कर सकते हैं। लेकिन अगर KD 30 से 60 के बीच में है तो उस keyword पर कम्पटीशन ज्यदा है लेकिन आप इसे में भी कुछ मेहनत करके अपने post को हाई रैंक पर ला सकते हैं।

अगर KD 60 से ज्यादा हो तो इसका मतलब है कि कम्पटीशन बहुत ज्यदा है, और ऐसे keywords पर नया ब्लॉगर ठीक भी काम नहीं कर सकता है। अगर कोई नया ब्लॉगर high KD पर post लिखता है तो उसके पोस्ट को रैंक होने में काफी समय लगेगा।

2. Keyword Search Volume

किसी भी keywords की total monthly search को search volume कहा जाता है। मतलब किसी keywords को एक महीने में कितनी बार सर्च किया जा रहा है उसे उस keyword का सर्च वॉल्यूम कहता है। उदाहरण के लिए “बेस्ट computer price” को एक महीने में 5000 बार सर्च किया गया है, तो इसका मतलब होगा search volume 5000 है।

अगर आप keyword research कर रहे हैं तो आप search volume जानना बहुत महत्वपूर्ण है। जिस keyword का सर्च वॉल्यूम ज्यादा होता है तो वह आपका ब्लोग पोस्ट पर अधिक ट्रैफिक ला सकता है।

3. CPC (Cost Per Click)

CPC ब्लॉग या website पर AdSense के विज्ञापन से सम्बंधित है जिसका फुल फॉर्म “Cost Per Click” है मतलब प्रत्येक क्लिक की कीमत। keyword research करते समय CPC को देखना भी बहुत होता है लेकिन CPC तभी काम करता है यदि आपके पास कोई AdSense का approval होगा तो |

यदि आप ज्यदा CPC वाले keyword का उपयोग करेंगे तो आपको विज्ञापन से ज्यदा कमाई होगी|

keyword research karna kyu jaruri hai?

किसी भी ब्लॉग या website से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग या website पर ज्यदा traffic भी होना बहुत जरुरी होता है और ज्यदा traffic लाने के लिए आपको seo करने पड़ता है keyword research, SEO का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा है

इसलिए अपने ब्लॉग या website को रैंक करवाने के लिए कीवर्ड रिसर्च करने बहुत जरुरी होता है |

Google, Bing, Yahoo जैस सभी search engine से कोई भी जानकारे प्राप्त करने के लिए हमे keyword टाइप करके ही search करने होता है जब कोई यूजर किसी कीवर्ड को search करते है तो search engine के पास उस कीवर्ड से related बहुत सारे article होते है| तब इसी स्थिथि में search engine सबसे बेहतरीन article को सबसे ऊपर दिखता है और बाकि article उसके निचे show करते है|

इसलिए जब भी कोई article लिखे तो keyword research करना बहुत जरुरी है और research करके ही article लिखें| यदि आप बिने keyword research करे article लिखेंगे तो आपके article पर कभी भी ज्यदा traffic नहीं आयेगा|

 

FAQ 

१. keyword research क्या है?

Keyword research एक ऐसा process होता है जिसकी मदद से हम search engine पर बहुत ज्यादा सर्च किये जाने वाले Keyword को ढूंढ़ सकते हैं। जिससे हम poplars Keyword को अपने post में add करके अपने ब्लॉग पर high traffic और search engine में high rank प्राप्त कर सकते हैं।

१. keyword research कैसे करे ?

keyword search करने के लिए सबसे पहले आपको अपने category से सम्बंधित topic को गूगल में search करना हैं जैसे की यदि आपका niche category है Blogging, SEO, Digital Marketing से related है|

३. keyword research के क्या फ़ायदे हैं?

keyword research करके article लिखने से आपका ब्लॉग/ website बहुत ही जल्दी popular हो सकता है और ब्लॉग/वेबसाइट में ट्रैफिक लाने और सर्च इंजन में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है। keyword research करके article लिखने से आप अपने target visitors से connect रहते हैं|

४ keyword research करना क्यूँ जरुरी है?

किसी भी ब्लॉग या website से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग या website पर ज्यदा traffic भी होना बहुत जरुरी होता है और ज्यदा traffic लाने के लिए आपको SEO करने पड़ता है keyword research, SEO का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा है

इसलिए अपने ब्लॉग या website को रैंक करवाने के लिए कीवर्ड रिसर्च करने बहुत जरुरी होता है |

५. keyword research के लिए कोन से tools free हैं?

keyword research करने के लिए बहुत सारे  free tools है जैसे की Google Keyword Planner, Ubersuggest, Word Tracker, Keyword Shitter, Rank Tracker आदि|

 

 

निष्कर्ष- Keyword Research कैसे करे

दोस्तों इस post के माध्यम से हमने सिखा है की Keyword research क्या है और Keyword research कैसे करते हैं और keyword research करने क्यूँ जरुरी होता है, keyword research के क्या फायदे होते है और keyword research के लिए कोनसे tools उपयोगी होते हैं.

उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी होग| आप इस post के माध्यम से अपने  लिए आसानी से keyword research कर सकते है 

 

यह लेख अवश्य पढें:-

Free Blog कैसे बनाये Step By Step Guide हिंदी में 

Blog को google search console में Add करना सीखे हिंदी में 

SEO Friendly Blog Post लिखने के [टॉप 5+Tips] हिंदी में

Affiliate Marketing क्या है और कैसे सुरु करें?

Blogging Niche Kya Hai और Beginner अपने Blog के लिए Niche कैसे चुने 2023

Backlink क्या होता है High Quality Backlink Kaise Banaye [Top 5+ Idea] हिंदी में

Online Paise kamaye टॉप 10 idea हिंदी में

New Article लिखने के लिए Ideas- Top 5 Tips in Hindi

Keyword Research क्या है? Keyword Research कैसे करें?

Quora क्या है? Blog और website के लिए Quora के क्या फायदे हैं?

Leave a Comment