2025 में Online Paise kaise kamaye [टॉप 10 ideas] हिंदी में

आज के इस post “blogging se online paise kaise kamaye” में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे मैं बताएँगे की जिससे आप भी आसानी से blogging से पैस कमा सकते है

आपने Blogging के बारे में तो सुना ही होगा क्या आप जानना चाहते ही की हम Blogging से पैसे कैसे कमाए? यदि आप इसके बारे में जानना चाहते है तो इस article को ध्यान से पढें:-

दोस्तों यदि आप समझते है की Blogging से पैसे कमाना बहुत आसन है तो ऐसा बिलकुल नहीं है दोस्तों ब्लॉग्गिंग तो कोई भी कर सकता है इसके लिय आपके पास किसी Qualification का होना जरुरी नहीं है| आप जिस भी skill के बारे में जानते है उसके बारे में अच्छे से लिख कर अपनी जानकारी ब्लॉग्गिंग द्वारा दुसरे लोगों को share करनी होती है लेकिन इससे पैसे कमाने  लिए बहुत धैर्य रखने की जरुरत होती है इसके लिए हमे एक अच्छा सा ब्लॉग बनाना होता है और उस ब्लॉग पर अच्छा खासा traffic भी लाना होता है जब आपके ब्लॉग पर traffic आने लगता है तो आप पैसे भी कमाने लगते हो|

Blogging Se Online Paise kaise kamaye hindi

 

आज के इस post “blogging se Online Paise Kaise kamaye” में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे मैं बताएँगे की जिससे आप भी आसानी से blogging से पैस कमा सकते है

इसके लिए आपको थोडा धैर्य रखना होगा और मेहनत भी करनी होगी क्यूंकि कोई भी कम आसान नहीं होता उसे आसान बनाए के लिए मेहनत करनी पड़ती है|

Blogging se Online Paise Kaise Kamaye:- Top 10 idea हिंदी में 

Blogging kya hai? Blogging se Online Paise Kaise Kamaye?

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा platform है जहाँ पर आपको नए नए article को लिखना होता है

जैसे की आपको cooking में महारत हांसिल है तो आप आपके experience दुसरे लोगो के साथ share करने कहते है तो इसके लिए आप कोई Blog या website बनाकर अपने experience को लिखकर दुसरे लोगो को share करते है इसी प्रक्रिया को ब्लिग्गिंग कहते हैं|

Blog कई प्रकार के होते है जैसे की Food Blog, Tech Blog, Motivational Blog, Finance Blog, Personal Blog, travel  Blog Etc. आप जिस भी विषय की जानकारी रखते है आप उस विषय पर ब्लॉग बना सकते है

Blogging se online paise kaise kamaye?

Blogging से पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते है जिनका उपयोग करके आप अपने blog से पैसे कम सकते है

इस post में हम Top 10 तरीको के बारे जानेंगे:-

 

1. Google AdSense से पैसे कमायें

दोस्तों वैसे तो internet पर बहुत सरे Ad networks उपलब्ध है लेकिन सबसे अच्छा और popular Ad network Google AdSense है|

Google AdSense द्वारा “Blogging se online paise kaise kamaye”

Google AdSense  ये गूगल का अपना Ad network है इससे पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग की लिए Google AdSense का Approval लेने पड़ता है अक बार approval मिलने का बाद ये Automatically ही आपके ब्लॉग पर आपके content के अनुसार ads show करता है और जब कोई आपकी article को पढता है और इन ads पर click करता है तब उन clicks के हिसाब से आपको पैसे मिलता है |

 

2. एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing के द्वारा Blogging se online paise kamaye

आज के समय में लगभग सभी बड़ी बड़ी Companies अपने Product की marketing के लिए अपने products का Referral Link share करती हैं यहाँ पर आप कुछ बड़ी Companies के Product का अपने Blog और Website पर Affiliate Link द्वारा प्रचार करेंगे और जब आपके Affiliate Link द्वारा प्रचार किये गए products में से कोई Product Sell हो जाता है तो Company आपको उस sell किये गए products पर कुछ percent commission देगी| बहुत लोग इन links को अपने Blog और Websites पर share करके इससे commission Generate करते हैं| इस प्रकार से आप भी अपने ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कम सकते हैं

3. Sponsored Content प्रायोजित सामग्री लिख कर  online paise kaise kamaye

बहुत सी company अपने Product और Services के बारे में post लिखवाने  के लिए आपको पैसे देती है इस प्रकार के Contents को लिखना को ही प्रायोजित सामग्री ( Sponsored content ) कहते हैं

For Example:- यदि एक company एक website पर post को लिखने के लिए $100 dollar तक चार्ज देती है यदि आपको महीने में 10 post भी लिखने को मिलते है तो आप महीने का $1000 तक कम सकते हैं.

 

4. Backlinks देकर के Blogging se online paise kaise kamaye

यदि किसी को अपने blog या website google में First Position पर रैंक करना है तो उसे Backlinks की आवस्यकता पड़ती है क्यूंकि google उन websites और Blogs को अधिक मानयता प्रदान करता है जिनको authorized websites से Backlinks मिला होता है इसलिए लोग Backlinks बनाने पर जायदा फोकास करते है|

ऐसे में जब भी किसी को backlinks की जरुरत होगी तो वो आपसे contact करेगा और आप उसे बैकलिंक देकर उससे कुछ निर्धतित पैस ले सकते है इस प्रकार से आप केवल बैकलिंक देकर हर महीने कुछ पैसे कम सकते हैं|

 

5. Media.net के द्वारा Blogging se online paise kaise kamaye

Google AdSense की तरह ये भी एक Ad network इसे गूगल एडसेंस का alternative कहा जाता है बहुत लोग इसके उसे करते है क्यूंकि कई बार ऐसा भी होता है की किन्ही कारणों से Google आपका Google AdSense अकाउंट Disable कर देता है या फिर कई बार हमारा अकाउंट बैन हो कर दिया जाता है|

दोस्तों इसी वजह से हमारे पास alternative Options होना बहुत जरुरी होता है

लेकिन Media.net का सबसे बड़ा negative पोइंट ये है की इससे केवल एन्गिश websites को ही Monetize किया जा सकता है|

 

6. Blog पर Courses Sell कर के Blogging se online paise kaise kamaye

अज के समय में कोई भी कोर्स हो उसकी offline से जायदा online डिमांड होती है ऐसे में आप भी कोई ब्लॉग्गिंग कोर्स बना सकते है और उसे बेच कर पैस कमा  सकते हैं|

 

7. E-Book Sell कर के Blogging se online paise kaise kamaye

आप अपने किसी skill की e-book बनाकर उसे sell करके पैसे कम सकते है आपने बहुत से bloggers को देखा होगा की वे अपने skill के अनुसार e-books बनाते है और फिर उन्हें बेचकर पैसे कमाते है|

 

8. Hooligan Media के द्वारा Blogging se online paise  kaise kamaye

अपने देखा होगा की बहुत से नये Bloggers को गूगल AdSense का approval नहीं मिलता है ऐसे में आप hooligan Media का उपयोग अपने ब्लॉग पर कर सकते है यहाँ पर mostly आपको approval मिल जाता है

Hooligan Media भी google AdSense  का सर्टिफाइड पार्टनर है जो गूगल AdSense की तरह ही आपके ब्लॉग पर ads दिखता है

इसमें थोडा सा अंतर ये है की यहाँ पर जैसे गूगल AdSense आपको clicks के पैसे देता है लेकिन hooligan Media आपको इम्प्रैशन के पैसे देता है

इसलिए आपकी कमी में गूगल AdSense के मुकाबले थोडा सा अंतर जरुर होगा|

 

9. Blog पर बैनर Ads लगाकर Blogging se online paise kaise kamaye

अपने देखा होगा की कुछ बड़े popular blogs पर कई कंपनियों की बैनर ads लगी होती है ये एक fixed ads होती है जो की एक बार ब्लॉग पर लगा दी जाती हैं|

इन ads को लगाने के लिए blogs के Owners इन कंपनियों से काफी पैसे चार्ज करते है वैसे ये चार्ज उस ब्लॉग के traffic पर निर्भर करता है जितना जयादा traffic होगा उतने ही जायदा पैसे चार्ज किये जाते है

 

10. Blog बेचकर

आजकल ब्लॉग बेचने का कम भी बहुत अच्छा चल रहा है  ब्लॉग बेचने के मामले में Flippa website सबसे popular websites है जिसपर आप अपने ब्लॉग को आसानी से बेच सकते हैं जिसमे आपको ब्लॉग की popularity के हिसाब से पैसे मिलते है यदि आपके ब्लॉग पर AdSense का approval होगा तो और भी अच्छे पैसे मिलेंगे|

 

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस post “Blogging se online paise kaise kamaye “में हमने जाना है की हम ब्लॉग बनाकर Blogging se online paise kaise kaise kamaye  मुझे उम्मित है की आपको मेरी ये post पसंद आयी होगी|

यदि इससे सम्बंधित आपका कोई सवा या सुझाव है तो आप हम comment करके बता सकते हैं |

 

यह लेख अवश्य पढें:-

Free Blog कैसे बनाये Step By Step Guide हिंदी में 

Blog को google search console में Add करना सीखे हिंदी में 

SEO Friendly Blog Post लिखने के [टॉप 5+Tips] हिंदी में

Affiliate Marketing क्या है और कैसे सुरु करें?

Blogging Niche Kya Hai और Beginner अपने Blog के लिए Niche कैसे चुने 2023

Backlink क्या होता है High Quality Backlink Kaise Banaye [Top 5+ Idea] हिंदी में

Online Paise kamaye टॉप 10 idea हिंदी में

New Article लिखने के लिए Ideas- Top 5 Tips in Hindi

Keyword Research क्या है? Keyword Research कैसे करें?

Quora क्या है? Blog और website के लिए Quora के क्या फायदे हैं?

 

Leave a Comment