Web Hosting कैसे खरीदें? 10+Best Hosting Companies In India- RKHTIPS

दोस्तों आप अपना खुद का वेबसाइट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको web hosting का उचित ज्ञान होना बहुत अवश्यक है।

वेबसाइट बनाने के लिए कई बातों का ध्यान रखना होता है जैसे की आपको अपने website के लिए domain name और web hosting का होना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे हमारी वेबसाइट की पहचान हो जाती है।

Web Hosting Kaise Kharide

किसी भी वेबसाइट को इंटरनेट पर जोड़ने के लिए वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती ही है। यदि आप वेबसाइट बना रहे हैं या आप यह जानते हैं कि वेबसाइट कैसे बनती है तो आपको वेब होस्टिंग के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।

Web Hosting क्या है? – what is web hosting in Hindi

Web Hosting एक प्रकार की service होती है जो हमें अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर अपलोड करने की सुविधा प्रदान करती है। जब हम अपना Blog या website बनाते हैं तो उसका सारा डाटा जैसे content, image, Videos, pages आदि को हम एक इसे सर्वर में स्टोर करते है जो 24*7 internet से connect रहता है ताकि दूसरे लोग इंटरनेट के जरिए उसे एक्सेस कर सकें।

web Hosting सभी वेबसाइटों को इंटरनेट पर रखने की सेवा प्रदान करती है। इसकी माध्यम से किसी भी वेबसाइट को पूरी दुनिया में इंटरनेट के माध्यम से  एक्सेस किया जा सकता है।

भारत में बहुत सारी इसी companies है जो web hosting service प्रदान करती हैं जैसे – Hostinger, Godaddy, Bluehost, Hostgator, इसी और भी बहुर सारी कम्पनीज है जो web hosting प्रदान करती हैं|

Web Hosting कैसे काम करता है?

जब हम अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो हम यही चाहते हैं कि हम अपना ज्ञान और जानकारी लोगों के साथ साँझा करें, तो उसके लिए हमें पहले अपनी फाइलों को वेब होस्टिंग पर अपलोड करना है।

web hosting के लिए कई सारी कंपनियाँ अपने सर्वर पर website host करने की सुविधा देती हैं और बदले में हर महीने आपसे कुछ पैसे लेती हैं।

वेबसाइट के सभी content, image, Videos, pages आदि को सर्वर में अपलोड करने के बाद उसे इंटरनेट के माध्यम से कभी भी किसी भी समय web address – domain name के माध्यम से कोई भी देख सकता है।

Web Hosting कितने प्रकार की होती है? (Type of Web Hosting)

hosting कई प्रकार की होती हैं लेकिन सबसे ज्यदा उपयोग की जाना वाली web hosting मुख्य रूप से 5 प्रकार की होती हैं

  1. Shared Hosting (शेयर होस्टिंग)
  2. VPS Hosting (वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग)
  3. Cloud Hosting (क्लाउड होस्टिंग)
  4. Dedicated Hosting (डेडिकेटेड होस्टिंग)
  5. Managed Hosting (मैनेज्ड होस्टिंग)

 

:- इन सभी के बारे में विस्तार से समझते हैं

 

#1) Shared Hosting (शेयर होस्टिंग)

इस प्रकार की hosting में एक ही सर्वर को कई उपयोगकर्ताओं के बीच साँझा किया जाता है shared hosting बहुत ही सस्ती कीमत का होता है Shared web hosting उन लोगों के लिए सही है जिन्होंने अपना website नया नया बनाया हो क्यूंकि ये hosting सबसे सस्ती होती है। इस hosting से आपको तब तक मुसीबत नहीं झेलनी पड़ेगी जब तक आपका website मसहुर न हो जाये और जब आपके websites में visitor बढ़ने लगेंगे तो आप अपना hosting change भी कर सकते हैं|

#2) VPS Hosting (वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग)

VPS होस्टिंग में विज़ुअलाइज़ेशन तकनीक का उपयोग किया जाता है। जिसमे एक मजबूत और सुरक्षित सर्वर को virtually अलग-अलग हिस्सों में बाँट दिया जाता है।

हर एक वर्चुअल सर्वर के लिए अलग-अलग संसाधनों का उपयोग किया जाता है। इससे आपकी वेबसाइट को जितने resoursesकी जरुरत होती है वो उतना उपयोग कर सकती है। यहां hosting आपको किसी दुसरे वेबसाइट के साथ साझा नहीं करनी पड़ती| और आपकी वेबसाइट को best security और प्रदर्शन मिलता है।

ये web hosting थोड़ी महंगी है और ज्यादा विजिटर वाले वेबसाइट इस्तिमाल करते हैं। अगर आपको कम पैसे में डेडिकेटेड सर्वर जैसे परफॉर्मेंस की जरूरत है तो आपके लिए VPS hosting बेस्ट होगी।

#3) Cloud Hosting (क्लाउड होस्टिंग)

Cloud web hosting एक इसी hosting होती है जो basically दुसरे सर्वर्स को इस्तेमाल करती है यदि आप इस web hosting को buy करते है तो यहाँ पर आपके website दुसरे servers के virtual servers के recourses को इस्तेमाल करके आपके website के सभी जरुरत को पूरा करके आपके वेबसाइट को internet पैर एक्सेस करने योग्य बनती है

#4) Dedicated Hosting (डेडिकेटेड होस्टिंग)

Dedicated Web Hosting में जो सर्वर होता है वो सिर्फ और सिर्फ एक ही वेबसाइट की फाइलों को स्टोर करके रखता है और ये सबसे तेज सर्वर होता है। इसमें शेयरिंग नहीं होती है। और ये hosting मेहेंगी होती है

ये web hosting सिर्फ उनके लिए सही होती है। जिनके वेबसाइट पर हर महीने बहुत ज्यादा विजिटर होते हैं और उनके लिए भी जो अपनी वेबसाइट से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं।

#5) Managed Hosting (मैनेज्ड होस्टिंग)

दूसरे Web Hosting प्लान पर आपको जो भी technical काम होता है वो सभी काम आपको खुद ही करना होता है  है। लेकिन Managed web Hosting पर आपको ये सब कुछ नहीं करना होता है। क्योंकि यहाँ पर आप जिस कंपनी से web hosting खरीदते हैं वो hosting कंपनी आपके website को मैनेज करते हैं।

जैसे आपकी साइट का बैकअप रखना, वेबसाइट को अपडेट करना, फ़ास्ट लोडिंग करना ये सब आपको कुछ भी नहीं करना है।

अच्छी होस्टिंग की विशेषताएं (Features of Best Web Hosting)

web Hosting खरीदते समय आपको नीचे दी गई बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे web hosting के प्रकार, web hosting कंपनी और नियम के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं।

  1. Bandwidth

  2. UpTime

  3. Storage

  4. Email

  5. Backup

  6. Customer Support

 

Bandwidth: डेटा की मात्रा को संदर्भित करता है जिसे एक निश्चित समय में आपकी वेबसाइट और आगंतुकों के बीच स्थानांतरित किया जा सकता है। अधिक बैंडविड्थ के साथ, एक ही समय में अधिक से अधिक लोग बिना किसी बाधा के आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं, जबकि कम बैंडविड्थ आपकी वेबसाइट की गति को कम कर सकता है।

UpTime:- यह एक विश्वसनीय web Hosting प्रदाता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक है। कई कंपनियां गारंटीड अपटाइम की पेशकश करती हैं, जिसका अर्थ है कि आपकी वेबसाइट कम से कम 99.9 प्रतिशत समय अपने आगंतुकों के लिए उपलब्ध रहेगी।

Storage: सभी web hosting अकाउंट में आपके पास अपने वेब पेज, ग्राफिक्स, अन्य मीडिया फाइल्स आदि को स्टोर करने के लिए पर्याप्त डिस्क स्पेस होना चाहिए। आपको अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने लिए सबसे अच्छा होस्टिंग प्लान चुनना चाहिए।

Email: आप web Hosting के साथ-साथ ईमेल होस्टिंग की सुविधा भी ले सकते हैं, जिसमें आप अपने लिए या अपनी संस्था के लिए कस्टम ईमेल एड्रेस बना सकते हैं। ईमेल होस्टिंग में, आपको ईमेल प्राप्त करने, मेल भेजने से लेकर वायरस और स्पैम फ़िल्टर, एड्रेस बुक, कैलेंडर इत्यादि जैसी कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं।

Backup: कभी-कभी आपके कंप्यूटर से कुछ फाइलें डिलीट हो जाती हैं और आपका डेटा खो जाता है। ध्यान रहे कि सर्वर भी एक प्रकार का कंप्यूटर ही होता है, इसमें भी डाटा लॉस होने का खतरा रहता है, इसलिए ध्यान रखें कि आपके होस्टिंग प्रोवाइडर आपको बैकअप की सुविधा दे रहे हैं या नहीं।

Customer Support: ये भी बहुत जरूरी है, आपको पता होना चाहिए कि आपका Web Hosting प्रोवाइडर आपके टेक्निकल सपोर्ट के लिए उपलब्ध है या नहीं, क्या आप उन्हें कॉल कर सकते हैं? वे किस समय उपलब्ध हैं? क्या आप उन्हें अपनी समस्या के साथ एक ईमेल भेज सकते हैं? उनका रिस्पांस टाइम क्या है? क्या लाइव चैट की सुविधा है? क्या उनके पास फ़ोरम, ट्यूटोरियल लेख आदि हैं? इन सुविधाओं के साथ, आप भविष्य में होस्टिंग संबंधी किसी भी समस्या को आसानी से हल कर सकते हैं।

 

10+ Best Web Hosting Companies in India

  • DigitalOcean
  • SiteGround
  • Bluehost
  • Hostinger
  • HostGator
  • A2Hosting
  • Namecheap
  • BigRock
  • FastComet
  • MilesWeb
  • Cloudways
  • ChemiCloud

 

#1) DigitalOcean

Digitalocean web hosting कंपनी भारत मे 1st नंबर पर आती है। अगर आप नई website या नया Blog शुरू करना चाहते हैं और ये एक बड़े लेबल पर करने चाहते है तो आपके लिए Digital Ocean Web Hosting सबसे अच्छी रहेगी। अगर आप Digitalocean की वेब होस्टिंग ले रहे हैं तो आपके पास थोड़ा सा तकनीकी ज्ञान होना चाहिए। Digitalocean एक क्लाउड होस्टिंग प्रदाता कंपनी है। ये होस्टिंग के लिए वर्चुअल प्राइवेट सर्वर का इस्तेमाल करता है। Digitalocean के सर्वर को आप अपने होश से कंट्रोल और रिटर्न कर सकते हैं।

अगर आपके ब्लॉग पर 10000 से ज्यादा का ट्रैफिक महीना आता है तो भी आपकी वेबसाइट डाउन नहीं होगी। आपको बता दे Digitalocean का बेसिक प्लान $5 प्रति माह से शुरू होता है।

Digitalocean web Hosting के standard प्लान के prices निनमलिखित हैं

web hosting plan

 

#2) SiteGround

siteground web hosting कंपनी भारत मे 2nd नंबर पर आती है। siteground कंपनी की शुरुआत 2004 में हुई थी। इसका Customer Support बहुत अच्छा है। siteground की होस्टिंग लेने पर आपको मुफ़्त SSL प्रमाणपत्र भी मिलता है। आपको बता दे siteground का बेसिक प्लान $3.95 प्रति माह से शुरू होता है। siteground कंपनी अब तक 2,000,000 से ज़्यादा डोमेन होस्ट कर चुकी है। इस कंपनी में 400 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं। Siteground इस समय Shared Hosting, WordPress Hosting, Cloud Hosting, Reseller Hosting Woo commerce Hosting आदि सेवाएं दे रही है। Siteground वेब होस्टिंग की विशेषताएं आप नीचे देख सकते हैं।

Siteground Web Hosting Feature and Plan निम्नलिखित हैं:

यदि आप एक beginner हैं तो आप GrowBig प्लान के साथ अपनी वेबसाईट या ब्लॉग सुरू कर सकते हैं|

 

StartUp GrowBig GoGeek
$3.99/mo.  $6.69/mo.  $10.69/mo. 
1 Website Unlimited Websites Unlimited Websites
10 GB Web Space 20 GB Web Space 40 GB Web Space
~ 10,000 Visits Monthly ~ 100,000 Visits Monthly ~ 400,000 Visits Monthly
Unmetered Traffic Unmetered Traffic Unmetered Traffic
Free SSL Free SSL Free SSL
Daily Backup Daily Backup Daily Backup
Free CDN Free CDN Free CDN
Free Email Free Email Free Email
Free Email Migrator Free Email Migrator Free Email Migrator
Enhanced Security Enhanced Security Enhanced Security
Ecommerce Enabled Ecommerce Enabled Ecommerce Enabled
Managed WordPress Managed WordPress Managed WordPress
Out-of-the-box Caching Out-of-the-box Caching Out-of-the-box Caching
Unlimited Databases Unlimited Databases Unlimited Databases
100% renewable energy match 100% renewable energy match 100% renewable energy match
30-Days Money-Back 30-Days Money-Back 30-Days Money-Back
Add Collaborators Add Collaborators Add Collaborators
On-demand Backup Copies On-demand Backup Copies
30% faster PHP 30% faster PHP
Staging Staging + Git
White-label Clients
Free Private DNS
Highest Tier of Resources
Priority Support

 

#3) Bluehost

Bluehost web hosting कंपनी भारत मे 3rd  नंबर पर आती है। Bluehost कंपनी की शुरुआत 2003 में हुई थी। Bluehost कंपनी अब तक 2 मिलियन से ज्यादा वेबसाइट को होस्ट कर चुकी है। Bluehost कंपनी आपको बहुत सारे web  hosting provide  करती है जैसे Shared Hosting, WooCommerce, Cloud Hosting, VPS Hosting, WordPress Hosting, Hosting, Dedicated Hosting आदि। Bluehost कंपनी अपने यूजर्स को 24/7/365 सपोर्ट की सुविधा भी प्रदान करती है। Bluehost Company आपको Money Back Guarantee भी देती है।

यदि आप ब्लूहॉस्ट कंपनी से Web Hosting खरीद हैं और इसके बाद आप प्लान रद्द कर देते हैं तो ब्लूहोस्ट कंपनी आपको 30 दिनों के अंदर आपका पैसा रिफंड कर देती है। आपको बता दे ब्लूहोस्ट का बेसिक प्लान ₹169 प्रति माह से शुरू होता है। Bluehost web Hosting कंपनी के कुछ basic web hosting plans आप नीचे देख सकते हैं।

 

#4) Hostinger

Hostinger web hosting कंपनी भारत मे 4th  नंबर पर आती है। होस्टिंगर कंपनी की शुरुआत 2004 में हुई थी। भारत में Hostinger बहुत ही लोकप्रिय कंपनी है। Hostinger के विश्व भर में 29 मिलियन से भी अधिक उपयोगकर्ता हैं। Hostinger ई-मेल या लाइव चैट के माध्यम से 24/7 सहायता प्रदान करता है। Hostinger कंपनी आपको पैसे वापसी की गारंटी भी देती है यदि आप Hostinger को Hosting खरीद लेते हैं और आपको उनकी Hosting पसंद नहीं आती है तो Hostinger आपको 30 दिनों के अंदर आपके पैसे Refund कर देता है। Hostinger इस समय WordPress Hosting, Cloud Hosting, VPS Hosting आदि सेवाएं प्रदान कर रहा है।

Hostinger का बेस्ट प्लान ₹149 प्रति माह से शुरू होता है। Hostinger web hosting plan की विशेषताएं आप नीचे देख सकते हैं।

Best Web Hosting
₹149.00/mo
Unmetered traffic (Unlimited GB)
100 Websites
100 GB SSD Storage
Free Weekly Backups
24/7 Customer Support
Unlimited Free SSL
Free Domain
Free Email
Optimized for WordPress
Website builder
100 Parked domains
100 Subdomains per account
Full DNS Editor
Managed WordPress
WordPress Acceleration
WordPress Multisite
WP-CLI
1-click Auto Installer
1 GB Email storage
100 email mailboxes
50 email aliases
5 Forwarders
Enterprise Virus scanner
Enterprise SPAM filter
WebMail Access
Custom Email Filters
IMAP/SMTP
Special offers for Fiverr services
FAQ Database
40 Active Processes
20 Entry Processes
400 000 Inodes
Unlimited Cronjobs
Auto Script Installer
Usage Monitoring and Statistics
Automated Scaling suggestions
GIT support
SSH Access
Access Manager
99,90% Uptime Guarantee
Unlimited FTP Account
20 minutes average issue resolution time
Knowledge Base
Tutorials
Webinars
Unlimited Databases
3 GB database size
Unlimited MySQL backup size
500 MySQL connections
200 MB MySQL import size
16 MB MySQL packet size
300 seconds MySQL statement time
15 MySQL user connections
60 seconds MySQL query time
HTTP/3
IPv6
1 024 KB/s I/O
128 IOPS
1 CPU Cores
1 GB RAM
6 datacenter locations
Dynamic PHP limits

 

#5) HostGator

HostGator web hosting कंपनी भारत मे पाँचवे नंबर पर आती है। HostGator कंपनी की शुरुआत 2002 में हुई थी। India में बहुत सारे लोग HostGator की Web Hosting Services का इस्तेमाल करते हैं। HostGator इस समय Shared Hosting, WordPress Hosting, Cloud Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting आदि सेवाएं प्रदान कर रही है। HostGator, email और live chat के माध्यम से 24/7 सपोर्ट प्रदान करता है। HostGator 9 मिलियन से अधिक डोमेन होस्ट कर चूका है Hostgator Company आपको पैसे वापसी की गारंटी देती है|

यदि आप Hostgator Hosting खरीद रहे हैं और आपको उनकी Hosting पसंद नहीं आती है तो HostGator आपको आपके पैसे 45 दिनों के अंदर Refund कर देता है। आपको बता दे HostGator का बेसिक प्लान 69 प्रति माह से शुरू होता है।

HostGator web Hosting कंपनी के कुछ basic web hosting plans आप नीचे देख सकते हैं।

    STARTER PLAN     HATCHLING      BABY
SELECT THE TENURE SELECT THE TENURE SELECT THE TENURE
5 Year @ Rs.69 /mo  5 Year @ Rs.99 /mo  5 Year @ Rs.129 /mo 
 Single Domain  Single Domain  Unlimited Domains
 20 GB SSD Disk Space  Unmetered SSD Disk Space  Unmetered SSD Disk Space
 100 GB Transfer  Unmetered Transfer  Unmetered Transfer
 5 Email Account(s)  Unlimited Email Account(s)  Unlimited Email Account(s)
 Unlimited Databases  Unlimited Databases  Unlimited Databases
 Free Let’s Encrypt SSL   Free Let’s Encrypt SSL   Free Let’s Encrypt SSL 
 Free Domain for 1 Year   Free Domain for 1 Year

 

#6) A2 Hosting

A2 Hosting web hosting कंपनी भारत मे six नंबर पर आती है। A2 Hosting कंपनी की शुरुआत 2001 में हुई थी। A2 होस्टिंग इस समय shared होस्टिंग, वर्डप्रेस होस्टिंग, पुनर्विक्रेता होस्टिंग, क्लाउड होस्टिंग, VPS होस्टिंग, आदि सर्विसेज़ प्रदान कर रही है। A2 होस्टिंग ई-मेल या लाइव चैट के माध्यम से 24/7 समर्थन प्रदान करता है। A2 होस्टिंग कंपनी आपको पैसे वापसी की गारंटी भी देती है। यदि आप A2 hosting कंपनी से web hosting खरीदते हैं  और आपको उनकी होस्टिंग पसंद नहीं आती है तो A2 होस्टिंग आपको 30 दिनों के अंदर आपके पैसे रिफंड कर देता है।

आपको बता दें कि A2 होस्टिंग का बेसिक प्लान $2.99 प्रति माह से शुरू होता है। A2 होस्टिंग web hosting के बेसिक प्लान की विशेषताएँ आप नीचे देख सकते हैं।

STARTUP 
$2.99 /MO
1. Website
100 GB SSD Storage
Free and Easy Site Migration
Money Back Guarantee
Unlimited Email account
24/7 live chat and Email Support 
Easy cPanel Control Panel
99.9% Uptime commitment
Free SSL certificate
Free Website Builder
Website Staging
Choice of data center location

 

#7) Namecheap

Namecheap web hosting कंपनी इंडिया मे सातवें नंबर पर आती है। Namecheap Company की शुरुआत 2000 में हुई थी। Namecheap Company अब तक 10 मिलियन से ज्यादा वेबसाइट को होस्ट कर चुकी है। Namecheap Company अपने सभी उपयोगकर्ताओं को 24/7/365 समर्थन की सुविधा प्रदान करती है। Namecheap Company आपको Money Back Guarantee भी देती है। अगर आप Namecheap होस्टिंग कंपनी से web hosting खरीदते हैं और इसके बाद आप योजना रद्द कर देते हैं तो Namecheap Company आपके पैसे 14 दिनों के अंदर रिफंड कर देती है।

Namecheap में आपको वेबसाइट होस्ट करने के लिए कई सारे प्लान मिलेंगे जैसे Shared Hosting, Reseller, WordPress Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting आदि। आपको बता दे Namecheap का बेसिक प्लान $1.58 प्रति माह से शुरू होता है। Namecheap web hosting की विशेषताएँ आप नीचे देख सकते हैं।

Web Hosting Plan

 

#8) BigRock

BigRock web hosting कंपनी इंडिया मे 8th नंबर पर आती है। BigRock कंपनी की शुरुआत 2010 में हुई थी। BigRock कंपनी अपने सभी यूजर्स को 24/7/365 सपोर्ट की सुविधा प्रदान करती है। BigRock में आप वेबसाइट होस्ट करने के लिए कई सारे प्लान मिल जाएंगे जैसे Shared Hosting, Reseller, WordPress Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting आदि। आपको बता दे BigRock का बेसिक प्लान भारत मे ₹149 रूपए प्रति माह से शुरू होता है। BigRock web hosting की विशेषताएँ आप नीचे देख सकते हैं।

web Hosting plan

#9) FastComet

FastComet web hosting कंपनी इंडिया मे 9th नंबर पर आती है। FastComet Company की शुरुआत 2013 में हुई थी। FastComet Company अपने सभी उपयोगकर्ताओं को 24/7*365 समर्थन की सुविधा प्रदान करती है। FastComet में आपको Website Host करने के लिए कई सारे प्लान मिल जाएंगे जैसे Shared Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting आदि। FastComet Company आपको Money Back Guarantee भी देती है।

अगर आप FastComet होस्टिंग खरीद लेते हैं और इसके बाद आप योजना रद्द कर देते हैं तो FastComet कंपनी आपके पैसे 7 दिनों के अंदर रिफंड कर देती है। आपको बता दे FastComet का बेसिक प्लान $3.19 प्रति माह से शुरू होता है। FastComet web hosting की विशेषताएं आप नीचे देख सकते हैं।

Plan Type Fast Cloud Fast Cloud Plus Fast Cloud Extra
Plan Price $2.19/mo $3.29/mo $4.39/mo
SSD Storage 15B 25B 35B
Unique visits per month 5 000 50 000 100 000
Free Domain Registration Yes  Yes  Yes 
Free domain transfer Yes  Yes  Yes 
Custom Optimized Server Setup Yes  Yes  Yes 
Guaranteed Resources Yes  Yes  Yes 
CPU Cores Available 2 Cores 4 Cores 6 Cores
RAM Availability 2 GB 3 GB 6 GB
Resource Quotas FastCloud FastCloud Plus FastCloud Extra
Immediate Account Setup Yes  Yes  Yes 
Free Website Transfer 1 3 3
Multiple Server Locations Yes  Yes  Yes 
45 Days Money Back Yes  Yes  Yes 
Domain Features
Free DNS management Yes  Yes  Yes 
Domain redirects Yes  Yes  Yes 
Free Private DNS No  Yes  Yes 
Addon Domains No  Unlimited Unlimited
Parked Domains Unlimited Unlimited Unlimited
Sub-domains Unlimited Unlimited Unlimited

 

#10) MilesWeb

MilesWeb web hosting कंपनी इंडिया मे 10th नंबर पर आती है। MilesWeb एक भारतीय वेब होस्टिंग कंपनी है। माइल्सवेब कंपनी की शुरुआत 2012 में हुई थी। MilesWeb कंपनी अपने सभी उपयोगकर्ताओं को 24/7/365 समर्थन की सुविधा प्रदान करती है। आपको बता दे माइल्सवेब का बेसिक प्लान ₹60 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। MilesWeb web Hosting Plans की विशेषताएँ आप नीचे देख सकते हैं।

 

Solo Geeky Rapid
₹60/mo ₹99/mo ₹150 /mo
Host 1 Website Host 1 Website Host 5 Website
1GB SSD NVMe New 10GB SSD NVMe New 30GB SSD NVMe New
Unlimited Bandwidth Unlimited Bandwidth Unlimited Bandwidth
DirectAdmin + 1 Click Installer cPanel + 1 Click Installer cPanel + 1 Click Installer
10 Email Accounts 20 Email Accounts 50 Email Accounts
3 MySQL DB’s 5 MySQL DB’s 20 MySQL DB’s
Website Builder Website Builder Website Builder
WordPress Options WordPress Options WordPress Options
Managed WordPress Managed WordPress Managed WordPress
WordPress Acceleration WordPress Acceleration WordPress Acceleration
WordPress Staging Tool WordPress Staging Tool WordPress Staging Tool
Service and Support Service and Support Service and Support
30 Days Money Back 30 Days Money Back 30 Days Money Back
24/7/365 Support 24/7/365 Support 24/7/365 Support
99.95% Uptime 99.95% Uptime 99.95% Uptime
Free Migration Free Migration Free Migration
Added Premium Features Added Premium Features Added Premium Features
SSL Protection worth ₹950/yr SSL Protection worth ₹950/yr SSL Protection worth ₹950/yr
Website Backup worth ₹499/yr  Website Backup worth ₹1499/yr  Website Backup worth ₹299

 

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने जाना है की web hosting क्या है, web hosting कैसे काम करता है, web hosting कितने प्रकार का होता है और web hosting के क्या Features होते हैं और इस लेख मे हमने भारत के टॉप 10 web hosting companies को भी जाना है| उम्मीद करता हूँ आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी| यदि इसके अलावा web hosting  से संबंधित और कोई जानकारी चाहते हैं तो अप हमे comment करके पूछ सकते हैं।

 

FAQ- Web Hosting

सबसे अच्छी web hosting कंपनी कोन सी है?

सबसे अच्छी web hosting कंपनी Hostinger है

Web Hosting कितने प्रकार की होती है?

वैसे तो web hosting कई प्रकार की होती है लेकिन भारत मे mostly 5 प्रकार की web hosting उपयोग की जाती है|

  1. Shared Hosting (शेयर होस्टिंग)
  2. VPS Hosting (वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग)
  3. Cloud Hosting (क्लाउड होस्टिंग)
  4. Dedicated Hosting (डेडिकेटेड होस्टिंग)
  5. Managed Hosting (मैनेज्ड होस्टिंग)

 

यह लेख भी पढ़ें:-

Free Blog कैसे बनाये Step By Step Guide हिंदी में 

Blog को google search console में Add करना सीखे हिंदी में 

SEO Friendly Blog Post लिखने के [टॉप 5+Tips] हिंदी में

Affiliate Marketing क्या है और कैसे सुरु करें?

Blogging Niche Kya Hai और Beginner अपने Blog के लिए Niche कैसे चुने 2023

Backlink क्या होता है High Quality Backlink Kaise Banaye [Top 5+ Idea] हिंदी में

Online Paise kamaye टॉप 10 idea हिंदी में

New Article लिखने के लिए Ideas- Top 5 Tips in Hindi

Keyword Research क्या है? Keyword Research कैसे करें?

Quora क्या है? Blog और website के लिए Quora के क्या फायदे हैं?

 

Leave a Comment